सीकर-फतेहपुर में स्मार्ट फोन वितरण कैंप का जिला कलेक्टर ने किया निरीक्षण.
सीकर । जिला कलेक्टर सौरभ स्वामी ने शनिवार को इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को स्मार्ट फोन वितरण के लिए जिले की फतेहपुर पंचायत समिति में आयोजित कैंप का निरीक्षण किया और व्यवस्थाएं देखी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कांउटर पर पहुंचकर फोन वितरण के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि लाभार्थियों को उपलब्ध कराए जा रहे स्मार्ट फोन में सरकारी सुविधाओं की जानकारी देने वाले एप इंस्टाल किए जावे, ताकि उन्हें योजनाओं की जानकारी हो और वे इनका अधिकाधिक लाभ उठा सके।
निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने स्मार्ट फोन प्राप्त करने वाले लाभार्थियों से बातचीत कर योजना के संबंध में फीड बैक लिया। इस दौरान जिला कलेक्टर ने लाभार्थी महिला, छात्रा को स्मार्ट फोन भी वितरण किये। उन्होंने लाभार्थी महिला से संवाद करते हुए स्मार्ट फोन प्राप्त करने की प्रक्रिया भी पूछी। इस दौरान जिला कलेक्टर ने राजीवका कैंटिन फतेहपुर तथा धानुका अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी फतेहपुर कपिल उपाध्याय, विकास अधिकारी सुनिल ढाका,लाभार्थी एवं ग्रामीणजन मौजूद रहे।
