The specified slider is trashed.

कृषि : न्यू जनरेशन टेक्नोलॉजी, ऑटो सेंसर्स एवं फर्टिगेशन के प्रयोग हेतु किसानों को मिलेगा अनुदान

Ashok Gehlot

कृषि | न्यू जनरेशन टेक्नोलॉजी ऑटो सेंसर्स एवं फर्टिगेशन के प्रयोग हेतु 10 हजार किसानों को मिलेगा अनुदान – कृषि भूमि हेतु आवश्यक पोषक तत्वों के प्रबंधन के बारे में मिलेगी सटीक जानकारी – फलदार पौधों के लिए आवश्यक जल की सही मात्रा का भी लग सकेगा पता.

 

 

 

Jaipur. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 10 हजार किसानों को न्यू जनरेशन टेक्नोलॉजी ऑटो सेंसर्स एवं फर्टिगेशन के प्रयोग के लिए 75 प्रतिशत अनुदान दिए जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है। प्रस्ताव के अनुसार, किसानों को अपनी कृषि भूमि में पोषक तत्वों की विशिष्ट आवश्यकताओं के प्रबंधन एवं फलदार पौधों की जलमांग की सटीक जानकारी उपलब्ध कराने के लिए उन्नत तकनीकों के प्रयोग हेतु लगभग 21 करोड़ रुपए का अनुदान दिया जाएगा।

सीएम गहलोत के इस निर्णय से किसानों को अपनी भूमि की उर्वरा शक्ति बनाए रखने तथा बढ़ाने में सहायता मिलेगी। साथ ही, फलदार पौधों के लिए जलमांग की सटीक जानकारी मिलने से किसान उचित रूप से सिंचाई करके बेहतर पैदावार प्राप्त कर सकेंगे। इससे किसान तकनीकी रूप से सुदृढ़ हो सकेंगे तथा उनकी आय में भी वृद्धि होगी।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने वर्ष 2023-24 के बजट में इस संबंध में घोषणा की थी। उक्त घोषणा की अनुपालना में यह स्वीकृति दी गई है।

 

 

 

 

QUAD के भविष्य को लेकर मैं बहुत आशावादी हूं: जयशंकर

News Land India
Author: News Land India