The specified slider is trashed.

बीकानेर: आरएफसी का औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर 27 को

Rajasthan News

बीकानेर: आरएफसी का औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर 27 को बीकानेर में.

 

 

 

Bikaner. राजस्थान वित्त निगम चोपड़ा कटला रानी बाजार बीकानेर द्वारा  27 जुलाई 2023 गुरुवार को प्रातः 11 बजे से सायं 4 बजे तक औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन चोपड़ा कटला परिसर रानी बाजार बीकानेर में आयोजित किया जाएगा।

उप शाखा प्रबंधक ने बताया कि शिविर में वित्त निगम द्वारा रिको लिमिटेड से भूमि क्रय पर ऋण, उद्योग, होटल रेस्टोरेंट, सूचना प्रौद्योगिकी इकाइयों स्थापित करने के लिए युवा उद्यमिता प्रोत्साहन योजना जिसमें ब्याज अनुदान के पश्चात प्रभावी ब्याज दर 5.50 प्रतिशत वार्षिक, मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना एवं सरल योजना जिसमें संपत्ति रहन रख इकाई में स्थाई संपत्तियों एवं कार्यशील पूंजी के लिए आसान शर्तों पर ऋण एवं निगम के गुड बोरोवर योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए ऋण आवेदन शिविर स्थल पर तैयार करवाए जाएंगे। औद्योगिक इकाइयों के संचालकों से अनुरोध है कि शिविर का अधिक से अधिक लाभ लेवे।

News Land India
Author: News Land India