The specified slider is trashed.

चाकसू: अवधिपार ऋण राशि जमा कराने पर डिफाल्टर किसानों को भी फसली ऋण

चाकसू: अवधिपार ऋण राशि जमा कराने पर डिफाल्टर किसानों को भी फसली ऋण.

 

 

Chaksu,Jaipur. सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने सोमवार को विधानसभा में स्पष्ट किया कि यह सही है कि ग्राम सेवा सहकारी समितियों के डिफाल्टर कृषकों द्वारा अवधिपार राशि जमा कराने पर उन्हें भी  फसली ऋण दिया जा रहा है।

मंत्री आंजना प्रश्नकाल में चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि विधानसभा क्षेत्र चाकसू में वर्ष 2018 से वर्ष 2022 तक पांच हजार रुपये से कम राशि वाले 12 डिफॉल्टर किसान जिनके द्वारा बकाया ऋण राशि जमा कराने/ऋण माफी योजनाओं में सम्पूर्ण ऋण माफ होने पर पुनः फसली ऋण दिया गया है। उन्होंने कहा कि कसी भी डिफॉल्टर किसान की अवधिपार राशि का समायोजन नहीं किया गया है।
News Land India
Author: News Land India