उदयपुर The Legislative Assembly on Monday passed the Udaipur Development Authority Bill – 2023 by voice vote.
Jaipur. विधान सभा ने सोमवार को उदयपुर विकास प्राधिकरण विधेयक – 2023 को ध्वनिमत से पारित कर दिया। प्रारम्भ में प्रभारी मंत्री एवं नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री शांति कुमार धारीवाल ने विधेयक को सदन में विचारार्थ प्रस्तुत किया, जिसके बाद सदन ने विधेयक को ध्वनिमत से पारित किया।
इससे पहले सदन ने विधेयक को जनमत जानने हेतु परिचालित करने के प्रस्ताव को ध्वनिमत से अस्वीकार कर दिया। शहर में अब समुचित एवं सुव्यवस्थित विकास सुनिश्चित हो सकेगी।
