The specified slider is trashed.

जयपुर : 14 पाक विस्थापितों को मिली नागरिकता

जयपुर | वर्षों का इंतजार हुआ खत्म, नागरिकता के साथ मिली पहचान -जिला कलक्टर,जयपुर ने 14 पाक विस्थापितों को प्रदान की नागरिकता

 

 

 

Jaipur. जयपुर जिला कलक्ट्रेट में बुधवार को 82 वर्षीय नानक राम की आंखें उस वक्त छलक आई, जब कई सालों के इंतजार के बाद उन्हें भारतीय नागरिकता का प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ। जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने नानक राम सहित 14 पाक विस्थापितों को नागरिकता प्रमाण-पत्र सौंपे।

नागरिकता प्रमाण-पत्र मिलने के बाद महेश कुमार ने जिला प्रशासन का आभार जताते हुए कहा कि उनका कई सालों लंबा इंतजार खत्म हुआ अब वे गर्व के साथ कह सकते हैं कि वे भारतीय हैं। वहीं, पृथ्वीराज ने कहा कि घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। नागरिकता का प्रमाण नहीं होने के कारण सरकारी योजनाओं का लाभ भी उन्हें नहीं मिल पा रहा था, लेकिन अब भारतीय नागरिकता मिलने के बाद ना केवल उन्हें पहचान मिली है बल्कि सरकारी योजनाओं की मदद से वे अपने परिवार का भरण पोषण बेहतर तरीके से कर पाएंगे।
इस मौके पर जिला कलक्टर ने भारतीय नागरिकता हासिल करने वाले सभी पाक विस्थापितों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि जिला प्रशासन नागरिकता के आवेदनों पर नियमानुसार कार्यवाही कर प्राथमिकता से प्रमाण-पत्र जारी करता है ताकि आवेदक को परेशानी का सामना ना करना पड़े।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर (दक्षिण) मोहम्मद अबूबक्र भी मौजूद रहे।

 

 

 

महाराष्ट्र : अजित पवार ने राकांपा के पार्टी चिह्न पर दावा करते हुए चुनाव आयोग का रुख किया; जयंत पाटिल ने दायर की कैविएट

News Land India
Author: News Land India