The specified slider is trashed.

West Bengal News : ममता बनर्जी से मिलकर आम आदमी पार्टी क्या कुछ करने वाली हैं ?

West Bengal News | Why WB CM Mamata Banerjee and Delhi CM Arvind Kejriwal Met today?

 

Kolkata. आज आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, संजय सिंह समेत पार्टी के अन्य नेताओं ने कोलकाता में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की.

सीएम केजरीवाल ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि दिल्ली में सेवाओं पर जो विधेयक लाया जा रहा है वो राज्यसभा में पारित नहीं हो.

 

क्या बोली ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल की सीएम ने आम आदमी पार्टी के नेताओं के साथ बैठक में कहा कि “केंद्र सरकार सभी राज्यों पर शासन करना चाहती हैं, राज्यपालों, अध्यादेशों और पत्रों के माध्यम से … मैं सभी विपक्षी दलों से अनुरोध करती हूं कि यदि आप एक साथ काम करने को तैयार हैं, तो भाजपा को एक भी वोट न दें, मैं चाहती हूं कि सभी गैर बीजेपी केंडिडेट बीजेपी के इस तरह के अध्यादेश के खिलाफ वोट दें।

AAP national convenor and Delhi CM Arvind Kejriwal, Punjab CM Bhagwant Mann and other party leaders meet West Bengal CM Mamata Banerjee in Kolkata.
AAP national convenor and Delhi CM Arvind Kejriwal, Punjab CM Bhagwant Mann and other party leaders meet West Bengal CM Mamata Banerjee in Kolkata.

 

इस मुलाकात के और भी मायने हो सकते हैं ?
आम आदमी पार्टी के नेताओ और ममता बनर्जी की मुलाकात सिर्फ इन छोटे-मोटे मुद्दों पर सीमित दिखाई नहीं दे रही हैं. इस मुलाकात के पीछे आगामी लोकसभा चुनावों में विपक्ष पुरज़ोर तरीके से सत्ता में काबिज़ भाजपा को सरकार बनाने से रोकना चाहता हैं. इसी कड़ी में आप भी दिल्ली-पंजाब से निकल कर नई जमीन तैयार करना चाहती हैं, बीते दिनों केजरीवाल और बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार की दिल्ली में हुई मुलाकात भी यही संकेत देती हैं कि विपक्ष की इस चाहत को पूरी करने में केजरीवाल की सबसे मुख्य जरूरत नजर आती हैं.

 

West Bengal CM Mamata Banerjee felicitates Punjab CM Bhagwant Mann.
West Bengal CM Mamata Banerjee felicitates Punjab CM Bhagwant Mann.

 

.

देखें मुलाक़ात का Video.

 

 

 

Breaking News : DRI ने जब्त किया ये 32 करोड़ का पत्थर आखिर क्यों हैं ख़ास ?

News Land India
Author: News Land India