Karnataka | Congress Govt’s swearing in ceremony in Karnataka.
Bengaluru. कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने देश भर से सभी विपक्षी दलों के नेता पहुंचे। कांग्रेस ने इस अवसर अपनी सरकार के मुखिया का राजतिलक करने एनसीपी प्रमुख शरद पवार से लेकर जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री मेहबूबा मुफ़्ती को भी बुलाया। मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण में बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार, तेजस्वी यादव (RJD), डी राजा और सीताराम येचुरी (लेफ्ट), एमके स्टालिन (DMK), फारूख अब्दुल्ला (नेशनल कॉन्फ्रेंस), कमल हासन (मक्कल नीधि माईम) शामिल हुए।
इनके अलावा, कांग्रेंस से राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, कमलनाथ और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल भी मौजूद रहे। हालांकि, सोनिया गांधी नहीं पहुंचीं।
इन्हें नहीं मिला न्यौता
कर्नाटक कांग्रेस ने शपथ समारोह के लिए जिन्हें न्योता नहीं दिया, उनमें भाजपा, अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (AAP), ओडिशा के CM नवीन पटनायक की पार्टी बीजू जनता दल (BJD), तेलंगाना के CM के चंद्रशेखर राव की पार्टी भारत राष्ट्र समिति (BRS), आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री YS जगनमोहन रेड्डी की पार्टी (YSR कांग्रेस), केरल के CM पी विजयन शामिल हैं।
राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत भी पहुंचे
अपनी सरकार के शपथ ग्रहण में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी बेंगलुरु पहुंचे और समारोह में शामिल हुए । उन्होंने श्री सिद्धारमैया को राज्य के मुख्यमंत्री और श्री डी.के. शिवकुमार को उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई दी ।
सिद्धारमैया की कैबिनेट में ये हुए शामिल
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के अलावा डी.के. शिवकुमार को उपमुख्यमंत्री, डॉ. जी. परमेश्वर, श्री के. एच. मुनियप्पा, श्री के. जे. जॉर्ज, श्री एम. बी. पाटिल, श्री सतीश जारकीहोली, श्री प्रियांक खड़गे, श्री रामालिंगा रेड्डी तथा श्री जमीर अहमद खान ने मंत्री पद की शपथ ली.
प्रधानमंत्री ने दी बधाई
Congratulations to Shri @siddaramaiah Ji on taking oath as Karnataka CM and Shri @DKShivakumar Ji on taking oath as Deputy CM. My best wishes for a fruitful tenure.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 20, 2023
समारोह के दौरान उपस्थित जनसमूह

Agriculture News : ऑर्गेनिक पाइनएपल बदलेगा किसानो की जिंदगी
