Weather News | Cyclone Mocha formed over the Bay of Bengal is moving towards Myanmar.
Kolkata. बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्व में गहरे दबाव का क्षेत्र आज गुरुवार को तेज होकर चक्रवाती तूफान मोचा में बदल गया। यह पिछले छह घंटों के दौरान 8 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ा और एक चक्रवाती तूफान में बदल गया।
चक्रवात मोचा को देखते हुए पश्चिम बंगाल में एनडीआरएफ की छह टीमों को तैनात किया गया है। इनमें से तीन टीमों को पूर्वी मिदनापुर के रामनगर 1 ब्लॉक, रामनगर 2 और हल्दिया में तैनात किया गया है और अन्य तीन टीमों को दक्षिण 24 परगना के गोसाबा कुलतली और काकद्वीप और उत्तर 24 परगना के हिंगलगंज और संदेशखाली में दो टीमों को तैनात किया गया है।
इसके साथ ही कोस्ट गार्ड की टीम भी हाई अलर्ट पर है और एक कोस्ट गार्ड डिजास्टर रिलीफ टीम बनाई गई है जो ओडिशा और बंगाल के तटीय क्षेत्रों में सक्रिय हो गई है।
मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बना गहरा दबाव आज चक्रवात मोचा में तब्दील हो जाएगा और 12 मई की दोपहर तक अति भीषण तूफान में तब्दील हो जाएगा। चक्रवात का लैंडफाल 14 मई की सुबह बताया जा रहा है। बांग्लादेश में कॉक्स बाजार और म्यांमार में कुकपीयू में।
लैंडफॉल के दौरान मोचा की अधिकतम गति 130 KMPH होगी। हालांकि बंगाल पर इसका कितना असर पड़ेगा यह अभी साफ नहीं है। लेकिन बंगाल सरकार ने तटीय इलाकों में अभी से तैयारी शुरू कर दी है और प्रशासन को तत्काल जरूरी इंतजाम करने को कहा गया है.
Pakistan: पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी को इस्लामाबाद से गिरफ्तार