Bundi News | Surprise inspection of CAD works done by Chief Engineer Water Resources Department.
Bundi. मुख्य अभियंता गुण नियंत्रण जल संसाधन विभाग जयपुर के डीआर मीना द्वारा बून्दी जिले में सीएडी के चल रहे विभिन्न कार्यों का सोमवार को औचक निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम पाटन ब्रांच अडीला गांव के पास, इसके बाद पाटन ब्रांच में ग्राम बलदेवपुरा के पास लाइनिंग के कार्य, बून्दी ब्रांच कनोल के बीबीसी खटियाडी ग्राम के पास एवं ग्राम दौलाड़ा के पास प्रगतिरत कार्यों का संबंधित अभियान्ताओं एवं संवेदकों के साथ निरीक्षण किया।
अधिशाषी अभियन्ता बांई मुख्य नहर खण्ड सीएडी के.पाटन, बून्दी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान संबंधित अधीक्षण अभियन्ता, अधिशाषी अभियन्ता, सहायक अभियन्ताओं को निर्देश दिए गए कि निर्माण कार्य मापदण्डों के अनुसार एवं गुणवत्तापूर्ण समय पर सम्पादित कराए जाएं। निर्माण कार्य में उपयुक्त सामग्री का ही प्रयोग करें। निर्माण करने वाले सभी संवेदकों एवं अभियन्ताओं को हिदायत दी गई कि कार्य को पूर्ण गुणवत्ता के साथ एवं बढ़ते हुए तापमान को मध्यनजर रखते हुए कार्यों का समय सुबह, शाम को सेट करें एवं तराई के लिए पानी की समुचित व्यवस्था करें। निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से संबंधित किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
गुण नियत्रण इकाई कोटा को सघन दौरों के लिए आवश्यक सहयोग हेतु सीएडी के अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए गए।
