The specified slider is trashed.

Bihar: विधान परिषद के चुनाव में RJD पस्त

Bihar News | RJD defeated in Bihar Legislative Council elections.

Patna. बिहार में हुए विधान परिषद के चुनावों में 5 सीटों पर हुए चुनाव में महागठबंधन और BJP को 2 सीट मिली और 1 सीट प्रशांत किशोर की पार्टी को मिली जबकि महागठबंधन में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) को लड़ने के लिए एक सीट मिली थी और पार्टी वह भी हार गई. इस तरह तेजस्वी यादव की पार्टी RJD का खाता भी नहीं खुला.

अब विधान परिषद में BJP सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है. भाजपा सदस्यों की संख्या 24 हो गई है. नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड (JDU) की संख्या 24 से घटकर 23 हो गई है और दूसरे नंबर पर आ गई है.

RJD के सदस्यों की संख्या बस 14 रह गई है.

 

 

भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मौत के मामले में सिंगर समर सिंह गाजियाबाद से गिरफ्तार

News Land India
Author: News Land India