Jodhpur News: मुख्यमंत्री ने दी मंजूरी- जोधपुर विकास प्राधिकरण में 16 नवीन पदों का सृजन
Jaipur. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर विकास प्राधिकरण में आयोजना शाखा के केडर के सुदृढ़ीकरण हेतु 16 नवीन पदों के सृजन को मंजूरी दी है।
इन नवीन पदों में वरिष्ठ नगर नियोजक के 2, उप नगर नियोजक के 2, सहायक नगर नियोजक के 6 तथा नगर नियोजन सहायक के 6 पद होंगे। उक्त पद नगर नियोजन विभाग से प्रतिनियुक्ति हेतु सृजित किये जाएंगे तथा इनका वित्तीय भार जोधपुर विकास प्राधिकरण (Jodhpur Development Authority) द्वारा वहन किया जाएगा।
इस निर्णय से प्राधिकरण के कार्यों में तेजी आएगी तथा कार्मिकों के लिए पदोन्नति के समुचित अवसर भी उपलब्ध हो सकेंगे।
राहुल गांधी से पहले भी कई एमपी-एमएलए हो चुके हैं डिस्क्वालिफाई
