The specified slider is trashed.

उदयपुर एवं राजसमंद में बनेंगे केटल फीड प्लांट

Udaipur News : Cattle feed production plants will be established in Udaipur and Rajasamand.

 

 

 

Jaipur. उदयपुर एवं राजसमंद के नाथद्वारा में केटल फीड प्लांट की स्थापना की जाएगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्थापना के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

 

इस निर्णय से अधिक मात्रा में पशु आहार का उत्पादन हो सकेगा और पशुओं के लिए गुणवत्तापूर्ण आहार आसानी से उपलब्ध हो सकेगा। स्थापना के लिए राशि डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट (DMFT) के माध्यम से व्यय की जाएगी।

 

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा 2023-24 के बजट में केटल फीड प्लांट की स्थापना के संबंध में घोषणा की गई थी।

 

 

 

राजस्थान में इंटरकास्ट शादी करने पर मिलेंगे 10लाख रु

News Land India
Author: News Land India