Rajasthan News: Convocation ceremony of Trainee RPS Officer’s at Rajasthan Police Academy (RPA), Jaipur.
Jaipur. राजस्थान पुलिस अकादमी में प्रशिक्षु आरपीएस(RPS) के 53वें बैच के दीक्षांत परेड समारोह आयोजित किया गया जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत मुख्य सचिव उषा शर्मा, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, गृह राज्यमंत्री राजेन्द्र यादव, प्रमुख शासन सचिव गृह आनन्द कुमार, डीजी साईबर क्राइम डॉ रवि मेहरड़ा, एडीजी क्राइम दिनेश एम एन सहित पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी एवं प्रशिक्षणार्थियों मौजूद रहें.
सीएम गहलोत ने कहा कि आमजन के प्रति पुलिस के संवेदनशील व्यवहार से ‘समानता के अधिकार‘ की संविधान की मूल भावना को बल मिलता है और जनता के मन में पुलिस के प्रति विश्वास सुदृढ होता है. राज्य सरकार जवाबदेह, पारदर्शी एवं संवेदनशील पुलिस प्रशासन देने के लिए संकल्पित है. CM ने कहा कि पुलिस प्रशासन समाज में कानून व्यवस्था बनाए रखने, अपराध पर अंकुश लगाने और समाज को सुरक्षा प्रदान करने की जिम्मेदारी का प्रतिबद्धता से निर्वहन कर रहा है.
गहलोत राजस्थान पुलिस अकादमी में प्रशिक्षु आरपीएस के 53वें बैच के दीक्षांत परेड समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने प्रशिक्षु पुलिस अधिकारियों की मुख्य अतिथि के रूप में सलामी ली तथा परेड का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री ने नवप्र्रशिक्षुओं को बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि अकादमी में प्राप्त प्रशिक्षण कर्तव्य-निर्वहन व समाज को न्याय दिलाने में सहायता करेगा. उन्होंने कहा कि देश महात्मा गांधी के सिद्धांतों पर चलते हुए विश्व में मजबूत लोकतंत्र के रुप में स्थापित हुआ है. यहां विविधताओं के बावजूद हमने संवैधानिक सिद्धांतों के बल पर देश को एकजुट रखा है. उन्होंने प्रशिक्षु अधिकारियों से कहा कि वे गांधीजी के बताये हुए रास्ते पर चलकर अपने दायित्वों की पालना करें तथा राज्य में शांति और सद्भाव की परम्परा को मजबूत बनाए रखने में अपना योगदान दें.

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में पुलिसिंग के कार्य में नई चुनौतियां सामने आ रही हैं इसलिए अधिकारियों को अनुसंधान में नए वैज्ञानिक तरीकों तथा उन्नत तकनीक को बढ़ावा देना होगा. राज्य सरकार पुलिसबल की तकनीकी कार्यदक्षता बढ़ाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम संचालित कर रही है. इसी क्रम में 2000 से अधिक पुलिसकर्मियों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने महिला पुलिसकर्मियों का सेंट्रल बैंड स्थापित करने एवं राज्य में सर्वश्रेष्ठ पुलिस प्रशिक्षण अकादमी तथा सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षक को पुरस्कृत करने की घोषणा की.
राजस्थान पुलिस कर रही शानदार कार्य-
मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान पुलिस के शानदार कार्य के कारण ही राज्य में कानून-व्यवस्था नियंत्रण में है. उन्होंने कहा कि एफआईआर के अनिवार्य पंजीकरण से आपराधिक प्रकरणों को दर्ज करने की प्रक्रिया सुगम हुई है. साइबर क्राईम, मादक पदार्थ, अवैध हथियारों से जुड़े अपराधियों और भू-माफियाओं पर कड़ी कानूनी कार्यवाही करना हमारी प्राथमिकताओं में शामिल है. राज्य सरकार द्वारा पुलिसबल में हीनियस क्राइम यूनिट, मोबाइल यूनिट आदि भी संचालित की जा रही हैं. उन्होंने कहा कि महिलाओं, बच्चों, कमजोर वर्गों की सुरक्षा और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान करने के लिए थानों में स्वागत कक्षों का निर्माण और जन सुनवाई के लिए निश्चित समय तय किया गया है और महिलाओं का हर क्षेत्र में उचित प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है. इसी का परिणाम है कि आज राजस्थान पुलिस में महिलाओं की संख्या बढ़ी है. आज पास आउट हो रहे 35 प्रशिक्षुओं में भी 13 महिला पुलिस अधिकारी हैं.

मुख्यमंत्री ने किया श्रेष्ठ प्रशिक्षुओं एवं पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत
इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा श्रेष्ठ प्रशिक्षणार्थियों को पुरस्कृत किया गया. उन्होंने ओवर-ऑल बेस्ट कृष्णराज जांगिड़, बेस्ट इन आउटडोर कृष्णराज जांगिड़, बेस्ट इन फोरेंसिक इन्वेस्टिगेशन मेघा गोयल, बेस्ट इन इंडोर मीनाक्षी को पुरस्कार प्रदान किया. कृष्णराज के नेतृत्व में परेड द्वारा राष्ट्रीय ध्वज का अभिवादन किया गया. प्रशिक्षणार्थियों द्वारा शपथ ग्रहण एवं शस्त्र शपथ भी ली गयी तथा पाईप बैंड द्वारा बैंड डिसप्ले किया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माधोसिंह सोढा एवं राजेन्द्र नैन को राष्ट्रपति पुलिस पदक, अमीन हसन, संत लाल मीणा, ओमप्रकाश वर्मा, विनय कुमार व्यास, हनुमान प्रसाद, दशरथ सिंह, जोगेंद्र कौर, गिरधारी लाल शर्मा, मुरार खां, भूरीलाल, कंवर लाल बिश्नोई, मदा राम, गजबी लाल, मुश्ताक कुरैशी तथा शकरू खां को पुलिस पदक प्रदान किया.
पुलिस महानिदेशक (DGP) उमेश मिश्रा ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित किया. उन्होंने राजस्थान पुलिस के सुदृढीकरण एवं आधुनिकीकरण के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया. उन्होंने प्रशिक्षुओं से पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी व सेवा भावना से कार्य करने का आह्वान किया.
राजस्थान पुलिस अकादमी के निदेशक राजीव शर्मा ने अपने स्वागत उद्बोधन में बताया कि आरपीएस प्रोबेशनर बैच संख्या 53 में 35 अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया है. उन्होंने आरपीए की विभिन्न उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताया.
राजस्थान: पेपर लीक का दोषी सेवा से बर्खास्त
