Rajasthan News : Rajsamand Police Arrested 5 people with pistols.
Rajsamand/Jaipur. राजस्थान पुलिस इन दिनों अपराधियों और अपराधी मानसिकता वाले लोगों से निपटने का पूरा मूड बना चुकी हैं. राजस्थान के राजसमंद जिले की पुलिस ने हथियारों के साथ फ़ोटो डालकर युवाओं को क्राइम में जाने के किए प्रेरित करने वाले कुछ लोगों को अपने मुखबिर तंत्र के माध्यम से गिरफ्तार किया हैं.
राजसमंद पुलिस द्वारा अवैध हथियारों की खेप बरामद,कई गिरफ्तारियां
राजसमंद में अवैध हथियारों की खेप मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. काफी समय से पुलिस को इस बाबत सुचना मिल रही थी किन्तु कोई ठोस सुराग न मिलने के कारण बदमाश पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ पा रहे थे. राजसमंद पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवलाल बैरवा के निर्देशन एवं पुलिस उप अधीक्षक नरेश कुमार की देखरेख में पुलिस मुख्यालय द्वारा अवैध हथियारों की धरपकड़ के लिए एक अभियान चलाया गया जिसके तहत पुलिस ने अपने मुखबिर तंत्र को विकसित किया व उनसे मिली अहम् जानकारियों को इकठ्ठा कर समाज विरोधी मानसिकता व गैंस्टर बनने की मानसिकता रखने वाले लोगों पर नज़र रखनी शुरू कर दी. प्राप्त सुचना के आधार पर पुलिस ने जब कड़ी से कड़ी जोड़ना शुरू किया जिससे पुलिस इस नतीजे पर पहुंची के ये अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए थानाधिकारी केलवा के नेतृत्व में अलग अलग टीम का गठन किया.
गिरफ्तार किए गए अमित उम्र 34 पुत्र मीठालाल निवासी चंदेसरा थाना डबोक, जिला उदयपुर,
आरिफ़ उम्र 27 पिता खाजू मोहम्मद निवासी सिरोही कल्ला, थाना नरैना जयपुर,
रशीद उम्र 24 पिता शफी निवासी माटा मोहल्ला, कांकरोली राजसमंद
अंश उम्र 22 पिता महेश सेन निवासी हाथीपोल, उदयपुर
और राजू उम्र 23 पिता पीर मोहम्मद निवासी पाडसोली, जयपुर को गिरफ्तार कर इनसे 6 पिस्टल व 3 जिंदा कारतूस भी बरामद किए.

राजसमंद के केलवा एसएचओ संजय कुमार की बेहतरीन प्लानिंग और Execution
इस धरपकड़ में राजसमंद के केलवा थाने के इंचार्ज संजय कुमार ने अपने मुखबिर तंत्र को एक्टिव कर इस कार्रवाई को अंजाम दिया. संजय कुमार ने बताया कि इस कार्रवाई में जिला पुलिस और बाकी साथियों ने उनके साथ अच्छे समन्वय से पूरा सहयोग दिया. गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों पर अलग अलग थानों में कई मामले दर्ज हैं और ये सभी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव थे साथ ही धमकियां देकर एक संगठित अपराध को बढ़ावा दे रहे थें और लोगों में भय का माहौल बना रहें थें.
अपराधियों का महिमामंडन नहीं करें, उन्हे सोशल मीडिया पर फॉलो भी न करे क्योंकि राजस्थान पुलिस रख रही हैं पैनी निगाहें
सूबे के कई जिलों को पुलिस राज्य की इकाई से संवाद कर इन सभी गैंगस्टर को महिमंडित करने वालों पर कार्रवाई कर रही हैं. जिससे अपराधी के हीरो बनने और समाज में उसके सिंपेथाइजर न बन पाए.
एग्रीकल्चर में उच्च शिक्षा पर हो रहा अंतराष्ट्रीय सम्मेलन
