Rajasthan: Two Sanskrit schools of Rajsamand upgraded.
Jaipur. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजसमंद जिले के दो संस्कृत विद्यालयों को क्रमोन्नत किए जाने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया है.
प्रस्ताव के अनुसार, राजसमंद के राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय, छोगा का खेड़ा को वरिष्ठ उपाध्याय विद्यालय तथा राजकीय प्राथमिक संस्कृत विद्यालय, उरियों की भागल को उच्च प्राथमिक विद्यालय में क्रमोन्नत किया गया है.
ये हैं राजस्थान के “बेस्ट विधायक”
