The specified slider is trashed.

RSLDC का भिवाड़ी में “इंडस्ट्रियल कनेक्ट”

Rajasthan : RSLDC’s ‘Industries Connect’ on March 21 in Bhiwadi.

Jaipur. राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम (RSLDC) की ओर से अलवर जिले के भिवाड़ी में 21 मार्च को ‘इण्डस्ट्रीज कनेक्ट 2023’ का आयोजन किया जाएगा। कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता राज्य मंत्री अशोक चांदना कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे।
आरएसएलडीसी की अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक रेणु जयपाल ने बताया कि ‘इण्डस्ट्रीज कनेक्ट’ का मुख्य उद्देश्य स्किल गैप को दूर कर रोजगार के अवसर को बढ़ावा देना है जिसके लिए रिक्रूट, ट्रेन एंड डिप्लॉय (आरटीडी) मॉडल के तहत कंपनियों के साथ एमओयू भी किया जाएगा। यह आयोजन राज्य में बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने में सहायक होगा। इस दौरान विभागीय चुनौतियों के समाधान के बारे में भी विचार किया जाएगा।
Ms Renu Jaipal, CMD of RSLDC
Ms Renu Jaipal, CMD of RSLDC.
कार्यक्रम में कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग के शासन सचिव पीसी किशन, आरएसएलडीसी अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक रेणु जयपाल, अलवर जिला कलेक्टर जितेन्द्र कुमार सोनी एवं बीडा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोहिताश्व तोमर भी मौजूद रहेंगे।
News Land India
Author: News Land India