Kota: बिजली कंपनी के खिलाफ लोगों में रोष.
रिपोर्ट: जसप्रीत सिंह
Kota. निजी बिजली कंपनी की चल रही मनमानी शहर के लोग परेशान हैं. कोटा के विज्ञान नगर क्षेत्र में स्थित निजी बिजली कंपनी के कर्मचारियों ने एक मकान पर गलत तरीके से मीटर को बदल दिया, इस पर उपभोक्ता से बोला गया कि आपका मीटर ऊंचा है, रिडिंग लेने मे दिक्कत आती है इसे नीचे शिफ्ट करना है, पर निजी बिजली कंपनी के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने मीटर शिफ्ट करने की जगह पर नया मीटर लगा दिया इसका विरोध करने पर स्थानीय निवासी विजय कुमार मीणा पर दबाव बनाने लगे.
इसकी सूचना मिलते ही मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष जोगेंद्र बीरवाल एवं स्थानीय पार्षद कपिल शर्मा, उपस्थित हो गए, जिसे देखकर निजी बिजली कंपनी के कर्मचारी अधिकारी भागने लगे, मौके पर ही 2 कर्मचारी भीड़ के हाथ लगे, जिनको रोक लिया गया इस पर ब्लॉक अध्यक्ष जोगेन्द्र बीरवाल अधिकारियों को मौके पर बुलाने का दबाव बनाया, क्योंकि मीटर चेंज करते समय जल्द बाजी से शॉर्ट सर्किट हुआ जिससे उपभोक्ता का कंप्यूटर क्षतिग्रस्त हो गया जिसका भुगतान करने, लापरवाही बरतने और मनचाहा कार्यवाही करने पर पुलिस प्रशासन को मौके पर बुलाया गया जहां उन्होंने जनप्रतिनिधियो को आश्वस्त किया और निजी बिजली कंपनी के अधिकारियों ने अपनी गलती स्वीकार कर पूर्ण भुगतान करने का मान गए।
इस पर ब्लॉक अध्यक्ष जोगेंद्र बीरवाल ने बताया की निजी बिजली कंपनी के अधिकारी अमित बनर्जी का बर्ताव जनप्रतिनिधियो के प्रति संतोषजनक नहीं है ऐसे अधिकारी जनप्रतिनिधियों को कोई तव्वजो नहीं देते ना उनकी बात सुनते हर बार इनको कोऑपरेट करने के बाद भी यहां की भोली-भाली जनता के ऊपर मनचाहा बर्ताव करते हैं, जनप्रतिनिधियों द्वारा बताए गए उचित कार्यो की भी सुनवाई नहीं करते.
UP Murder Case: यूपी में फिर चला बुलडोजर
