The specified slider is trashed.

दो माह में क्लीयर हो जाएगा होमगार्ड का बकाया वेतन

Dungarpur. Homeguards due salary will be settled in next two months. 

डूंगरपुर के 72 होमगार्ड स्वयंसेवकों के बकाया का भुगतान दो माह में कर दिया जाएगा -गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा राज्यमंत्री

 

Jaipur. गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह गुढा ने शुक्रवार को विधानसभा में आश्वस्त किया कि बाल श्रमिक पलायन रोकने के लिए डूंगरपुर जिले में स्थापित चैक पोस्टों पर जून 2021 में नियुक्त किए गए 72 होमगार्ड स्वयंसेवकों के बकाया मानदेय राशि 34 लाख 72 हजार रूपए का भुगतान दो माह के भीतर कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि बकाया भुगतान के लिए विभाग द्वारा वित्त विभाग से स्वीकृति की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।

 

गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा राज्यमंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि भुगतान की कार्यवाही डूंगरपुर पुलिस अधीक्षक के माध्यम से की जानी थी। लेकिन अब वित्त विभाग की सहमति से विभाग द्वारा होमगार्ड स्वयंसेवकों को भुगतान के लिए कार्यवाही की जा रही है।

 

इससे पहले विधायक गणेश घोघरा के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा राज्यमंत्री ने अवगत कराया कि डूंगरपुर जिले में जून, 2021 में बाल श्रमिक पलायन रोकने के लिए 72 होमगार्ड स्वयंसेवकों को विभिन्न चैक पोस्टों पर सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था ड्यूटी के लिये जिला पुलिस अधीक्षक डूंगरपुर की मांग अनुसार नियोजित किया गया था। उन्होंने बताया कि उक्त नियोजन में स्वयं सेवकों के बकाया मानदेय भुगतान की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।

 

उन्होंने बताया कि गृह रक्षा विभाग द्वारा प्रेषित इन स्वयंसेवकों के बकाया मानदेय भुगतान का प्रस्ताव प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति हेतु गृह विभाग में प्राप्त हुआ है। प्रकरण में प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।

 

Rajasthan शानदार काम के लिए CM Excels अवॉर्ड

News Land India
Author: News Land India