Rajasthan Agriculture News:
Jaipur. राजस्थान में किसानों द्वारा मोबाइल एप के माध्यम से ऑनलाइन गिरदावरी करने की शुरूआत की जा रही है. इस नवाचार से किसान प्राकृतिक आपदा से फसल में हुये नुकसान की एप के माध्यम से गिरदावरी कर सकेंगे और इसकी रिपोर्ट अधिकारियों को दे सकेंगे.
राजस्थान सरकार किसानों के फसल में हुए नुकसान की गिरदावरी अब किसानों को ज्यादा सहूलियत के लिए ये सुविधा शुरू करेगी जिससे किसान अपने मोबाइल से खुद ही गिरदावरी कर सकेगा.
सामान्य तौर पर गिरदावरी यानि फसलों में हुए नुकसान का ब्यौरा पटवारी या हल्का लेता हैं परंतु इस सब में किसानों को काफी समस्याएं आती हैं और समय पर उन्हे अपना हक़ नहीं मिल पाता हैं.
