The specified slider is trashed.

पेपर लीक का मुख्य आरोपी भूपेंद्र सारण गिरफ्तार

Rajasthan Paper Leak: SOG arrested Bhupendra Saran at Benglore.

 

Udaipur. राजस्थान में चर्चित सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक का मुख्य आरोपी भूपेंद्र सारण आज बेंगलुरू एयरपोर्ट पर दबोच किया गया.

राजस्थान पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने पेपर लीक प्रकरण में फरार चल रहे सरगना को धरपकड़ करने में कोई कसर नहीं छोड़ी और सभी सूत्रों को सक्रिय कर रखा था जिसके बाद पुलिस को ये कामयाबी मिली और पेपर लीक का माफिया धर लिया गया. एसओजी के ADG अशोक राठौड़ ने इस खबर को पुष्टि की.

जालौर जिले की सांचौर तहसील के परावा गांव का रहने वाला भूपेंद्र सारण जयपुर में अधिगम के नाम से कोचिंग चलाता था और यही से पेपर लीक के अपराध में संलिप्त था. द्वितीय श्रेणी के शिक्षक भर्ती परीक्षा पेपर के आउट होने और नकल प्रकरण के बाद मामला उछला और सारण फरार हो गया. बताया जाता हैं सारण नेपाल के रास्ते थाईलैंड चले गया और वहां फरारी काट रहा था.

 

मुख्य आरोपी अभी भी हैं फरार

पेपर लीक का मुख्य आरोपी और भूपेंद्र का सहयोगी सुरेश ढाका अभी भी पुलिस गिरफ्त से दूर हैं जिसे पकड़ने के लिए पूरा पुलिस तंत्र लगा हुआ हैं. सारण की गिरफ्तारी के बाद पेपर लीक से जुड़े माफिया की पोलखोल होने की उम्मीद जताई जा रही हैं.

 

किरोड़ी लाल मीणा ने की CBI जांच की मांग बेनीवाल ने कहा छोटी मछलियां पकड़ने से कुछ नही होगा

नकल प्रकरण के आरोपी भूपेंद्र सारण की गिरफ्तारी पर सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा हैं कि इस प्रकरण की सीबीआई जांच होनी चाहिए भूपेंद्र सारण पेपरलीक का बहुत पुराना सरगना है, यह पहले भी पेपर आउट के मामले में फरार था, इसके लिए मैंने पहले भी प्रेस वार्ता की थी परंतु कोई कार्रवाई इसपर नही हुई थी.

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि छोटी मछलियों को पकड़ने से कुछ नहीं होगा, जब तक बड़ी मछलियों को नहीं पकड़ा जाएगा कुछ नहीं होगा, क्या सारण की गिरफ्तारी हो गई तो अब पेपर लीक नही होंगे?

News Land India
Author: News Land India