The specified slider is trashed.

बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री के गालीबाज भाई पर पुलिस केस

Bageshwar Dham News : Brother of Dhirendra Shastri Shaligram Garg booked under many IPC section Police Case at Chhatarpur Madhya Pradesh.

 

 

Bhopal. बागेश्वर धाम गढ़ा के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की विवादों से ज्यादा ही नजदीकी हो गई हैं. अपनी चमत्कारी और मन पढ़ लेने वाली शक्तियों का दावा करने वाले धीरेंद्र शास्त्री एक और नई मुसीबत में फंस गए हैं.

दरअसल मामला एक शादी में तमंचा लेकर अपशब्दों से जुड़ा हैं जहां धीरेंद्र शास्त्री के छोटे भाई छोटे महाराज शालिग्राम पर छतरपुर जिले के गढ़ा गांव में शालिग्राम एक शादी समारोह में हाथ में तमंचा लेकर दलित समुदाय के युवक को अपशब्द कह रहा हैं. वीडियो वायरल होने के बाद धीरेंद्र शास्त्री के भाई शालिग्राम पर पुलिस ने कई धाराओं में मामला दर्ज किया हैं और शालिग्राम को पकड़ने के किए दबिश दी जा रही हैं. शालिग्राम पर आरोप है कि उसने एक शादी समारोह में कथित तौर पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया.

 

क्या है मामला

बीते दिनों 11 फरवरी को गढ़ा में अहिरवार समाज का शादी समारोह था जहां बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री का छोटा भाई भी पहुंचा था. शादी में किसी बात को लेकर एक युवक से धीरेंद्र शास्त्री के भाई की बहस हो जाती है उसके बाद शालिग्राम गालियां देते हुए हाथ में कट्टा लेकर युवक को धमकाता हैं और बीच बचाव करने वाले लोगो के साथ भी धीरेंद्र शास्त्री के भाई ने बदतमीजी व गालियां दी. मुंह में सिगरेट और नशे में दिख रहा धीरेंद्र शास्त्री का भाई को वीडियो में अन्य लोगों लोगों से भी गाली गलौज करते देखा जा सकता हैं.

 

कई धाराओं के तहत दर्ज हुआ मुकदमा

बागेश्वर सरकार वाले धीरेंद्र शास्त्री के भाई शालिग्राम गर्ग पर छतरपुर की बमीठा पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. इसके तहत पुलिस ने गर्ग के खिलाफ आईपीसी की धारा 294 , 323, 506, 427 के अलावा एससी एसटी अधिनियम के तहत भी एफआईआर दर्ज किया है. इसके बाद पुलिस लगातार शालिग्राम को गिरफ्तार करने का प्रयास भी कर रही है. मध्यप्रदेश पुलिस (Madhya Pradesh Police) के एक अधिकारी ने कहा कि आरोपों की जांच की रही हैं और पुलिस उचित कार्रवाई करेगी.

 

मामले पर क्या बोले बागेश्वर सरकार के धीरेंद्र शास्त्री

भाई पर मुकदमा और वीडियो वायरल होने पर धीरेंद्र शास्त्री  (Dhirendra Shastri ) ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से शालिग्राम का विषय हमारे संज्ञान में आया है. उन्होंने कहा कि मैं गलत के साथ नहीं हूं, लेकिन कानून निष्पक्षता और पारदर्शिता की गहराई से इसकी जांच करे.परंतु भाई की करतूत पर शास्त्री मुसीबत में आ सकते हैं. धीरेंद्र शास्त्री का कहना हैं की हर मामले को बागेश्वर धाम से न जोड़ा जाए और कोई क्या करता हैं इसकी सब जिम्मेदारी वे नही ले सकते. 

 

कौन है बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री और विवादों में क्यों

मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में एक धार्मिक स्थान हैं. गढ़ा गांव में स्थित भगवान हनुमान के स्थान बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री तब ज्यादा चर्चा में आए जब महाराष्ट्र के नागपुर में इनके एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान नागपुर के अखिल भारतीय अंधविश्वास उन्मूलन समिति के संस्थापक अध्यक्ष श्याम मानव ने धीरेंद्र शास्त्री पर महाराष्ट्र के अंधविश्वास फैलाने के कानून का हवाला देकर कार्यक्रम पर और धीरेंद्र शास्त्री के कर्म कांडो पर सवाल उठाए थें. जिसके बाद से धीरेंद्र शास्त्री रोज मीडिया में नई चर्चा को छेड़ते रहते हैं. धीरेंद्र शास्त्री पर्चा बनाकर आने वाले लोगों के बारे में पता लगाने का दावा करते हैं और विवादों में आने के बाद वे हिंदू राष्ट्र और सनातन को ढाल बनाकर लोगों की सहानुभूति बटोरने में लगे हैं.

 

बाड़मेर रिफाइनरी परियोजना 2024 तक पूरी

News Land India
Author: News Land India