The specified slider is trashed.

महबूबा को क्यों याद आई विदेश मंत्री जयशंकर की

Kashmir News: Former Chief Minister of Jammu & Kashmir Mehbooba Mufti wrote to EAM Dr S Jaishankar seeking his intervention in the renewal of her passport.

 

Srinagar. पीडीपी पार्टी जम्मू कश्मीर की प्रमुख और जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने पत्र लिखकर विदेश मंत्री एस जयशंकर को अपने पासपोर्ट को रिन्यूअल करने में विभाग के मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया हैं.

पूर्व CM मुफ्ती का कहना हैं कि उन्हें अपनी बूढ़ी मां को हजयात्रा पर मक्का ले जाना हैं और वे पिछले तीन वर्षो से पासपोर्ट के रिन्यूअल में आ रही परेशानी से उन्हें मक्का के लिए जियारत नही करवा पा रही हैं.

महबूबा ने पत्र में विदेश मंत्री एस जयशंकर से आग्रह किया हैं की आप इस मामले में दखल दे जिससे उनका काम हो.

J&K की पूर्व CM महबूबा का विदेश मंत्री को लिखा पत्र.
J&K की पूर्व CM महबूबा का विदेश मंत्री को लिखा पत्र.

 

 

अचानक यूक्रेन दौरे पर जो बाइडेन, दी $500 की सैन्य सहायता

News Land India
Author: News Land India