The specified slider is trashed.

जोधपुर में दिनदहाड़े वकील की हत्या

Rajasthan Jodhpur News: Lawyer murdered in broad daylight in Jodhpur.

 

Jodhpur. जोधपुर में आज शनिवार शाम 6 बजे के करीब एक वकील की कुछ बदमाशों ने हत्या कर दी. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा हैं जुगराज चौहान नाम के एडवोकेट रास्ते जाते हुए कुछ बदमाशों ने जबरदस्ती रोका और चाकू घोंप कर हत्या कर दी. वीडियो में दिख रहा है हमलावरों ने पहले चाकू से हमला किया और फिर पत्थरों से सिर को कुचल दिया.

पुलिस उपायुक्त (पूर्व) डॉ अमृता दुहन ने बताया कि मौके से फरार होने वाले आरोपी अनिल चौहान व मुकेश चौहान को पकड़ लिया गया है. पूछताछ की जा रही है.

 

बेटे की हत्या भी हो चुकी है पहले

अधिवक्ता की पुत्री व परिवार के लोग मौके पर पहुंचे. उन्होंने आरोप लगाया कि मुकेश और अनिल ने जानलेवा हमला किया है. बताया कि पुरानी रंजिश के चलते इससे पहले भाई की भी हत्या की गई थी.

सरेराह और दिनदहाड़े हुई इस हत्या ने पूरे शहर में सनसनी फैला दी. इस क्राइम ने एक बार फिर आम लोगों में डर पैदा कर दिया. पुलिस अभी मामले की जांच में जुटी हैं और हत्या के कारणों का पता लगा रही हैं. परंतु राजस्थान में पुलिस तंत्र पर दिनदहाड़े बेखौफ होकर घूमते बदमाश हत्याओं को अंजाम दे रहे हैं और गोलाबारी कर रहे हैं (बीते दिनों जयपुर में) उससे लगता हैं की अपराधियों में कानून का डर खत्म हो चुका हैं.

 

विधायक दिव्या मदेरणा ने घेरा पुलिस को  

कांग्रेस की विधायक ने मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र में हुई इस वारदात को लेकर पुलिस और प्रशासन को निशाने पर लिया है Divya Maderna ने कहा कि “यह मुख्यमंत्री के गृह निर्वाचन क्षेत्र में डीसीपी पूर्व की ओर से कानून व्यवस्था की पूरी तरह से विफलता है, जबकि माननीय मुख्यमंत्री जोधपुरवासियों के लिए विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन करने के लिए तीन दिवसीय दौरे पर शहर में हैं|”

 

बताया उदयपुर हत्याकांड जैसा जघन्य

दिव्या ने कहा कि यह कन्हैया लाल हत्याकांड में जैसा पुलिस का रवैया था जहां कन्हैयालाल जी ने भी पुलिस थाने में जिन लोगों से खतरा होना बताया फिर भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं करी थी । अपराधियों के हौसले सरेआम इतने बुलंद है , पुलिस का कोई इकबाल ही नहीं है । Strict action must be taken immediately .

 

अब ठाकरे की नहीं रही शिवसेना

News Land India
Author: News Land India