The specified slider is trashed.

पायलट फिर गहलोत पर हमलावर

Rajasthan: कांग्रेस नेता Sachin Pilot ने एक बार फिर कांग्रेस विधायकदल की बैठक ने बगावत करने वाले Ashok Gehlot विधायकों पर कार्रवाई की मांग की हैं.

 

नई दिल्ली. राजस्थान का सियासी पारा जैसे ही शून्य पर जाता हैं वैसे ही कोई न कोई राग ऐसा छिड़ता हैं की फिर चर्चा का विषय बन जाता हैं. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच चल रहे CM कुर्सी के खींचतान वाले खेल में फिर एक नया मोड़ आया हैं.

सचिन पायलट के दो दिन पूर्व दिल्ली मीडिया के कई लोगों को अपने घर इनवाइट कर शानदार “देशी” भोज दिया. अब इस सियासी भोज के मायने क्या हैं ये तो सचिन के आने वाले बयान और काम बताएंगे परंतु दिल्ली के मीडिया को देशी भोजन करा सचिन पायलट अपनी मीडिया लॉबी को मजबूत करना चाहते हैं या यूं कहें वो खुद को मीडिया फ्रेंडली दिखाना चाहते हैं.

 

पायलट फिर बोले बागियों पर कार्रवाई हो

सचिन पायलट ने राजस्थान बजट पेश होने के कुछ ही दिन बाद एक बार फिर कहा हैं कि 25 सितंबर को विधायक दल की बैठक से पहले जिन नेताओं ने तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ बगावत की थी उन पर आलाकमान को कार्यवाही करनी चाहिए. 81 विधायकों के इस्तीफ़े की जाँच होनी चाहिए और आलाकमान को राजस्थान पर जल्द फ़ैसला करना चाहिए.

News Land India
Author: News Land India