The specified slider is trashed.

अजय कुमार सिंह बने झारखंड पुलिस के नए मुखिया

Jharkhand News: 1989 बैच के IPS अधिकारी अजय कुमार सिंह बने झारखंड के नए DGP 

 

Ranchi. पूर्व DGP नीरज सिन्हा के रिटायर्ड होने के बाद से ही झारखंड में ये चर्चा थी कि अब कौन बनेगा झारखंड पुलिस (Jharkhand Police) का नया मुखिया. आखिर इस पर विराम लग गया और 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी अजय कुमार सिंह को झारखंड का नया डीजीपी नियुक्त किया गया.

नए डीजीपी के नाम पर कई कयास लगाए जा रहे थे जिसपर मंगलवार शाम राज्य सरकार ने विराम लगा दिया.
डीजीपी पद के लिए संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने राज्य सरकार (Jharkhand Government) से भेजी गई आईपीएस अधिकारियों की सूची में से तीन आईपीएस अधिकारियों का पैनल राज्य सरकार को भेजा था.
इनमें 1989 बैच के आइपीएस अधिकारी अजय भटनागर, अजय कुमार सिंह व 1990 बैच के आइपीएस अधिकारी अनिल पाल्टा शामिल थे. अजय भटनागर सीबीआई में संयुक्त निदेशक व अनिल पाल्टा वर्तमान में डीजी रेल हैं.

इन तीनों नामों में राज्य सरकार ने अजय कुमार सिंह के नाम का चयन डीजीपी पद के लिए किया.

IPS अजय कुमार सिंह के बारे में
अजय कुमार सिंह झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक थे। उनके पास भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के डीजी का अतिरिक्त प्रभार भी था।
झारखंड कैडर के 1989 बैच के आईपीएस(IPS) अधिकारी अजय कुमार सिंह (Ajay Kumar Singh) को झारखंड का नया डीजीपी (DGP) बनाया है। गृह कारा एवं आपदा प्रबधंन विभाग (Home Prison and Disaster Management Department) ने मंगलवार शाम इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है।

 

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मिलकर दी बधाई

New DGP of Jharkhand Police at CMO.
New DGP of Jharkhand Police at CMO.

 

झारखंड के नए पुलिस महानिदेशक (Director General of Police) चुनें जाने के बाद झारखंड के CM हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने अजय कुमार सिंह से मिलकर उन्हें शुभकामनाएं और नए रोल की बधाई दी.

 

झारखंड से जुड़ी और खबरें पढ़े : खुलासा: इंजेक्शन लेते हैं क्रिकेट खिलाड़ी

News Land India
Author: News Land India