The specified slider is trashed.

गुलाब चंद कटारिया को बनाया असम का राज्यपाल

Rajasthan – Assam – भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ट नेता और राजस्थान विधानसभा में नेता विपक्ष Gulab Chand Kataria को Assam का नया Governor बनाया गया हैं.

 

 

New Delhi. राष्ट्रपति भवन के प्रवक्ता के अनुसार महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी का इस्तीफ़ा स्वीकार कर लिया गया हैं उनकी जगह महाराष्ट्र का के राज्यपाल रमेश बैस होंगे.

 

राष्ट्रपति द्वारा भाजपा राजस्थान के बड़े चेहरे और RSS से जुड़े गुलाब चंद कटारिया को असम का राज्यपाल बनाया हैं. कटारिया उदयपुर शहर से विधायक और वर्तमान राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष हैं. कटारिया अमित शाह और नरेंद्र मोदी के पुराने साथी माने जाते हैं. तुलसी प्रजापति और सोहराबुद्दीन एनकाउंटर केस मामले में भी कटारिया और अमित शाह के नाम शामिल थे.

 

Himachal Pradesh के राज्यपाल होंगे Shiv Pratap Shukla

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला, लक्ष्मण आचार्य को सिक्किम, सीपी राधाकृष्णन को झारखंड का राज्यपाल नियुक्त किए हैं.

लेफ्टिनेंट जनरल केटी परनैयक को अरुणाचल प्रदेश का राज्यपाल बनाया हैं.

राष्ट्रपति भवन के अनुसार लद्दाख के उपराज्यपाल आरके माथुर का इस्तीफ़ा भी स्वीकार कर लिया गया हैं उनकी जगह लद्दाख के नए LG ब्रिगेडियर बीड़ी मिश्र होंगे.

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज एस अब्दुल नजीर आंध्रप्रदेश के नए राज्यपाल होंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल राजस्थान में

 

उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने दी कटारिया को बधाई

News Land India
Author: News Land India