Rajasthan Budget 2023 : राजस्थान बजट में क्या मिला जानिए.
Jaipur. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज विधानसभा में राज्य के 2023-24 का बजट पेश किया. सुबह 11 बजे शुरू हुए बजट भाषण ने सीएम गहलोत ने पुराने बजट से जुड़े दस्तावेज़ पढ़ने शुरू किए जिसके बाद उनके साथी मंत्री महेश जोशी ने उन्हें धीरे से कहा कि वे पुराना बजट पढ़ रहे हैं. इसके बाद हंगामा बढ़ गया विपक्ष तेजी से मुख्यमंत्री की इस गलती पर घेराबंदी करने लगा जिसके बाद विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी ने सदन को स्थगित कर दिया.
आधे घंटे बाद शुरू हुई सदन की कार्यवाही में CM Ashok Gehlot ने राज्य के सभी वर्गों के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की जिनमे से कुछ मुख्य इस प्रकार हैं:
राज्य में किसी भी प्रकार के कर में वृद्धि नहीं करने की घोषणा.
1 करोड़ NFSA परिवारों के लिए प्रतिमाह मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना होगी शुरू.
पैकेट में 1-1 किलो दाल, चीनी, नमक, 1 लीटर खाद्य तेल और मसाले उपलब्ध कराए जाएंगे.
3000 करोड़ रुपये का खर्च वहन करेगी प्रदेश सरकार.
आगामी वर्ष में शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 1- 1000 महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल और खोले जाने की घोषणा.
महंगाई से राहत के लिए 19 हजार करोड़ का राहत पैकेज.
सफाई कर्मचारियों के विकास हेतु गठित वाल्मीकि कोष की राशि 20 करोड़ से बढ़ाकर 100 करोड़ किया जाना प्रस्तावित
साथ ही समाज के व्यक्तियों को प्रथामिकता से रोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु आगामी 2 वर्षों में लगभग 30 हजार सफाई कमर्चारियों की भर्ती की जायेगी.
इंदिरा रसोइयों की संख्या बढ़ाकर की जाएगी 2000.
ठेके पर कार्मिक लेने की प्रथा को समाप्त करते हुए राजस्थान लॉजिस्टिकल सर्विसेज डिलिवरी कॉपरेशन की घोषणा
1 जन. 2021 से पूर्व के कार्यरत ठेकाकर्मियों को नवगठित सरकारी कंपनी के माध्यम से आवश्यकतानुसार सीधे लिया जाकर बिना किसी कटौती के पूर्ण wages प्राप्त हो सकेंगे.
सभी भर्ती परीक्षा निशुल्क कराने की घोषणा.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए बड़ी घोषणा.
सभी भर्ती परीक्षाओं में भाग लेने के लिए करना होगा सिर्फ एक बार रजिस्ट्रेशन.
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए जिला स्तर पर बनेंगे हॉस्टल।
दिल्ली की तर्ज पर जिला मुख्यालयों पर बनेंगे 100 सीट की क्षमता के हॉस्टल.
डिजीटल लाइब्रेरी बनाने की भी घोषणा.
अब पेपर लीक करने वालों पर होगी कठोर कार्रवाई.
पेपर लीक माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए SOG के अधीन स्पेशल टास्क फोर्स के गठन की घोषणा की.
आरटीई के तहत अब पहली से 12वीं तक मिलेगी निःशुल्क शिक्षा, राज्य सरकार करेगी पुनर्भरण.
एससी एसटी विकास कोष की राशि 500-500 करोड़ से बढ़ाकर 1-1 हजार करोड़ रुपये की जाएगी.
महिलाओं को रोडवेज बस किराये में मिलेगी 50% की छूट.
➡️ प्रदेशवासियों को दी 100 यूनिट फ्री बिजली की सौगात
➡️ 50 यूनिट से बढ़ाकर 100 यूनिट बिजली की गई फ्री.
कामकाजी महिलाओं के लिए महत्वपूर्ण घोषणा.
✅कामकाजी महिलाओं के बच्चों की देखभाल के लिए शुरू किए जाएंगे 500 प्रियदर्शिनी डे केयर सेंटर.
✅संभाग मुख्यालयों पर 100 व जिला मुख्यालयों पर 50 वर्किंग वुमन के लिए वर्किंग वुमन हॉस्टल खोलने की घोषणा.
कर्मचारी हित में
बोर्ड, निगम अकादमी सहित अन्य स्वायत्तशासी संस्थाओं में भी लागू होगी ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS).
एक लाख से अधिक कार्मिक होंगे लाभान्वित.
मनरेगा के तहत कथौडी, सहरिया और विशेष योग्यजन को 100 दिवस के स्थान पर मिलेगा 200 दिवस का स्थाई रोजगार.
बजट में नए जिलों की घोषणा नहीं
रामलुभाया कमेटी की रिर्पोट आने के बाद होगा विचार-सीएम गहलोत
वैट विवाद निपटान के लिए एमनेस्टी योजना को बढ़ाया.
गहलोत ने #बाड़मेर को दी बड़ी सौगात,
1100 मेगावाट का लिग्नाइट आधारित बनेगा पॉवर प्लांट,
1000 करोड़ की लागत से बनेगा प्लांट.
- मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में बीमा राशि 10 लाख से बढ़ाकर 25 लाख की जाएगी. सभी ईडब्ल्यूएस परिवारों को चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ निःशुल्क मिलेगा.
- साथ ही दुर्घटना बीमा राशि 5 लाख रूपये से बढाकर 10 लाख करने की घोषणा.
- बजट में 500 नई एम्बुलेंस की घोषणा.
- RUHS के अंतर्गत खोला जाएगा पोस्ट कोविड कॉम्प्लिकेशन इंस्टिट्यूट।
- कोविड बाद रेस्पीरेटरी, अवसाद, तनाव और डायबिटीज से जूझ रहे लोगों को मिलेगा फायदा
- जोधपुर में मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी स्थापित की जाएगी.
- 3 नए मेडिकल कॉलेज की घोषणा
- प्रतापगढ़, जालोर और राजसमंद में मेडिकल कॉलेज की घोषणा
- एपीजे अब्दुल कलाम बायोटेक्नॉलोजी इन्स्टीट्यूट की होगी स्थापना।
- 300 करोड़ की लागत से जयपुर में बनेगा इंस्टीट्यूट
- प्रदेश के 15 स्थानों पर 20 करोड़ की लगात से बनेंगे नशा मुक्ति केन्द्र.
- भरतपुर को होम्योपैथिक महाविद्यालय की सौगात.
किसानों को क्या मिला इस बजट में ?
कृषि बजट Agriculture Budget
प्रदेश के किसानों को बड़ा तोहफा अब 2000 यूनिट प्रतिमाह बिजली उपभोग करने वाले किसानों भाइयों को निशुल्क बिजली मिलेगी.
- प्रदेश के 1 लाख 65 हज़ार किसानों को सहकारी बैंकों के माध्यम से 3000 करोड़ का ब्याज मुक्त ऋण वितरित होगा.
- प्रदेश में पशुपालकों को लंपी रोग के प्रकोप का सामना करना पड़ा, दुधारू पशु की लंपी से हुई मृत्यु पर अब राजस्थान सरकार देगी प्रति गाय ₹40,000 की सहायता.
कृषि का बजट 5 हजार करोड रुपए से बढाकर किया 7500 करोड रुपए.
1 लाख किसानों को तारबंदी की अनुदान की घोषणा.
SSP और DAP बनाने की प्लान्ट की होगी स्थापना.
संरक्षित खेती के लिए आगामी 2 वर्षों में 1000 करोड़ रुपए की घोषणा.
कृषि कल्याण कोष में 50% की बढोत्तरी,
कृषि कल्याण कोष का बजट 7500 करोड रुपए करने की CM अशोक गहलोत ने की घोषणा.
सवाई माधोपुर, नादौती चंबल परियोजना के लिए बजट,
करौली, गंगापुर, नादौती, सवाई माधोपुर को मिलेगा लाभ,
परियोजना के लिए 4657 करोड़ की घोषणा.
‘मत्स्यपालन को बढ़ावा दिया जाएगा, 5000 युवा किसानों को प्रशिक्षण दिया जाएगा, किसानों को आवास के लिए 5 फीसदी ब्याज पर ऋण दिया जाएगा.
60000 किलो को ग्रीन हाउस व अन्य सुविधा के लिए 1000 करोड़ रुपए का अनुदान दिया जाएगा.
राजस्थान क्रॉप प्रोडक्शन मिशन में 1 लाख किसानों को तारबंदी की स्कीम में लेने की घोषणा.
राजस्थान एग्रो टेक्निकल मिशन में 1 लाख किसानों को कृषि यंत्र उपलब्ध करवाए जाएंगे.
स्नातक कृषि स्नातक बेरोजगार युवाओं को 1 हजार ड्रोन उपलब्ध करवाए जाएंगे.
5000 युवाओं को देश के विभिन्न भागों प्रशिक्षण कराया जाएगा.
राज्य में किसानों को दो हजार यूनिट तक बिजली मुफ्त देने की घोषणा.
किसानों के लिए सहकारी बैंकों के माध्यम से ऋण वितरण बढ़ाया गया. सहकारी बैंकों से 3000 करोड़ के ब्याज ऋण मुक्त कराने की घोषणा.
कोटा बूंदी बारां की नहरों में पक्की लाइनिंग के लिए 435 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे.
किसान खुद एप्प के जरिए ऑनलाइन गिरदावरी कर सकते है. इसके लिए 12 करोड़ की लागत से सिस्टम तैयार होगा
पटवारी, गिरदावर, नायब तहसीलदार, तहसीलदार, एसडीएम को टेब दिए जाने की घोषणा.
आवारा पशुओं की समस्या से निजात दिलाने के लिए नई नंदी शालाएं खोलेंगे.
इस बार कोई नया टैक्स नहीं लगाया जाएगा.
लंपी से मारे दुधारू पशुओं के मामले में राहत. प्रति गाय 40 हजार का मुआवजा देगी सरकार.
आरसीडीएफ के जरिए 10 हजार नए सरस पार्लर खोलेंगे. मत्स्य पालन को प्रोत्साहित करेंगे.
कृषि आधारित उद्योगों के लिए डीएलसी की दरें कृषि भूमि के बराबर होगी. भू अभिलेखों की नकल और सीमा ज्ञान काश्तकारों को निशुल्क मिलेगा.
दुर्गापुरा, जयपुर में उद्यानिकी महाविद्यालय खोला जाएगा.
500-500 टन क्षमता के एसएसपी-डीएपी बनाने के प्लांट लगेंगे.
प्रतिक्रिया पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की प्रतिक्रिया
