The specified slider is trashed.

पेपर लीक पर गहलोत ने BJP को घेरा

Rajasthan – Gujarat – Madhya Pradesh – Jammu & Kashmir- Paper Leak News.

 

Chief Minister Ashok Gehlot का भारतीय जनता पार्टी से सवाल, क्या भाजपा शासित प्रदेशों में CBI जाँच कराओगे ?

Jaipur. हाल में ही में राजस्थान में हुए पेपर लीक प्रकरण पर प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सिर्फ विपक्ष ने ही नहीं बल्कि अपने नेताओ ने जमकर घेरा और सवाल पूछे। CM गहलोत जैसे-तैसे इस मामले को काबू करने में सफल हुए. गिरफ्तारियां भी हुई और आनन फानन में और भी कार्रवाई हुई.

अब हाल में हुए गुजरात में पंचायत जूनियर क्लर्क के पेपर लीक और कल मध्यप्रदेश में हुए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की संविदा स्टाफ नर्स की भर्ती की परीक्षा पेपर लीक मामले पर निशाना साधते हुए सीएम अशोक गहलोत ने कहा है कि “क्या भाजपा मध्य प्रदेश में पेपर लीक की CBI जांच करवाएगी?”

आगे कहते हुए बोले कि पेपर लीक की देशव्यापी समस्या का समाधान निकालने की आवश्यकता है क्योंकि ये घटनाएँ हर प्रदेश में किसी न किसी रूप में हो ही रही हैं.

CM Gehlot’s Tweet

गुजरात, मध्यप्रदेश और जम्मू कश्मीर में भी पेपर लीक हुए हैं परन्तु सबसे ज्यादा जो राजनीति हुई है वो राजस्थान पेपर लीक पर हुई है जिसमे हाल ही में सेकंड ग्रेड टीचर परीक्षा शामिल हैं. राजस्थान सरकार द्वारा पेपर लीक से जुड़े लोगों की बिल्डिंग ध्वस्त करके जन भावनाओं और आक्रोश को शांत करने की कोशिश जरूर की परन्तु अभी भी कई वांछित लोग पुलिस पकड़ से दूर हैं.

 

Read more news on Paper Leaks here News Land India

News Land India
Author: News Land India