The specified slider is trashed.

इंडिगो ने यात्री को पटना के बजाय उदयपुर भेजा, जांच के आदेश

एक बहुत पुराना गाना है जिसको किशोर दा ने बरसों पहले अपनी आवाज़ दी थी “जाना था जापान पहुँच गए चीन “, कुछ इस गाने के बोल जैसा वाकया आज इंडिगो फ्लाइट के यात्री के साथ भी हुआ, दरअसल हुआ कुछ यूँ के जिस यात्री को इंडिगो की पटना जाने वाली फ्लाइट में यात्रा कर पटना जाना था वह यात्री गलती से उदयपुर वाली फ्लाइट में चढ़ गए और फ्लाइट भी यात्रियों को लेकर कर उदयपुर पहुँच गयी जो की १४०० किलो मीटर दूर है पटना से |

 

इस घटना के बाद नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने जांच के आदेश दिए हैं।घटना की सूचना 30 जनवरी (सोमवार) को दी गई और यात्री को अगले दिन उसके गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया।
डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अफसर हुसैन के रूप में पहचाने जाने वाले यात्री ने इंडिगो फ्लाइट 6ई-214 के जरिए पटना के लिए टिकट बुक किया और निर्धारित उड़ान में सवार होने के लिए 30 जनवरी को दिल्ली हवाई अड्डे पहुंचा। लेकिन वह गलती से इंडिगो की उदयपुर जाने वाली फ्लाइट 6ई-319 में सवार हो गए।यात्री को गलती का एहसास उदयपुर एयरपोर्ट पर उतरने के बाद ही हुआ।

कथित तौर पर एयरलाइन ने उन्हें उसी दिन वापस दिल्ली और फिर 31 जनवरी को पटना के लिए उड़ान भरी।डीजीसीए के अधिकारी ने कहा, ‘हम इस मामले में रिपोर्ट मांग रहे हैं और एयरलाइन के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।’उन्होंने कहा कि जांच में डीजीसीए यह पता लगाएगा कि यात्री के बोर्डिंग पास को अच्छी तरह से स्कैन क्यों नहीं किया गया और बोर्डिंग से पहले बोर्डिंग पास को नियमानुसार दो बिंदुओं पर जांचा जाता है तो वह गलत उड़ान में कैसे चढ़ गया।
एयरलाइन ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा, ‘6ई-319 दिल्ली-उदयपुर उड़ान में एक यात्री के साथ हुई घटना की हमें जानकारी है।

एयरलाइन ने कहा, “हम इस मामले में अधिकारियों के साथ बातचीत कर रहे हैं। यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हमें खेद है।”पिछले 20 दिनों में इंडिगो के विमान में इस तरह की यह दूसरी घटना है।
इससे पहले 13 जनवरी को एक यात्री जिसके पास एयरलाइन का टिकट और इंदौर जाने वाली फ्लाइट का बोर्डिंग पास था, गलत फ्लाइट में सवार हुआ और उसे नागपुर एयरपोर्ट ले जाया गया।

 

Read more latest updates here :- मनीष सिसोदिया के विदेश दौरे को LG की हरी झंडी – News Land India*

Prashant
Author: Prashant