The specified slider is trashed.

दो फरवरी से होगा “डेजर्ट फेस्टिवल” का आगाज

Jaisalmer News: World famous Desert Festival 2023 “मरू महोत्सव २०२३” होगा 2 फरवरी से शुरू.

 

जैसलमेर. विश्व विख्यात मरू महोत्सव (Desert Festival) इस बार 2 फरवरी से शुरू होगा. परमाणु नगरी कहे जाने वाले जैसलमेर के पोकरण में डेजर्ट फेस्टिवल आयोजित किया जाएगा.

देशी विदेशी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र राजस्थान को संस्कृति को सहेजे अपनी तरह का अनूठा महोत्सव हैं. यहां राजस्थान की कला, संस्कृति, विरासत और मेहमानवाजी को बेहतर ढंग से समझा व करीब से जाना जा सकता हैं.

राजस्थानी कलाकार और कई रंगों में रंगा शहर धोरों की धरती की ऐतिहासिक पहचान बताता हैं. कई तरह के आयोजन और कार्यक्रम पर्यटकों को राजस्थानी रंग में ऐसा सम्मोहित करते हैं कि वो अपनी जीवन की डायरी में इस अमिट याद को हमेशा सहेजें रखता हैं.

जैसलमेर का जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग, राजस्थान सरकार इस उत्सव के लिए जोरो शोरो से प्रचार प्रसार में लगे हैं. साउथ के लोकप्रिय अभिनेता मोहनलाल ने भी वीडियो बनाकर लोगों को मरू महोत्सव में आने का इन्विटेशन दिया हैं.

Rajasthan Tourism के अनुसार 5 फरवरी तक चलने वाले इस मरू महोत्सव में कई एक्साइटमेंट वाले प्रोग्राम होंगे जिसमें कैमल रेस, पपेट शो, डांस और म्यूजिक, Camel Polo Matches, जगलिंग competition, tug of war, टर्बन टाइंग, मूंछों की प्रतियोगिता समेत कई खास आकर्षण शामिल हैं.

राजस्थान की और खबरों के लिए क्लिक करे :- गहलोत और पायलट दोनों होंगे “स्टार प्रचारक”

 

आएंगे कई Bollywood के सितारें

Desert Festival को और रंगीन बनाने के लिए कई बॉलीवुड और फिल्म जगत से जुड़े नामचीन लोग मरू उत्सव की शोभा बढ़ाने आयेंगे.

News Land India
Author: News Land India