AJMER सेंट्रल यूनिवर्सिटी के 10 छात्र सस्पेंड, BBC डॉक्यूमेंट्री देखने का आरोप.
RAJASTHAN AJMER NEWS: अजमेर में केंद्रीय राजस्थान विश्वविद्यालय (CURAJ) ने 26 जनवरी को प्रतिबंधित बीबीसी डॉक्यूमेंट्री ‘इंडिया: द मोदी क्वेश्चन’ की कथित स्क्रीनिंग के सिलसिले में दस छात्रों को निलंबित कर दिया.
अजमेर. प्रधानमंत्री पर बीबीसी द्वारा बनाई गई विवादित डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग को लेकर राजस्थान के अजमेर में सेंट्रल यूनिवर्सिटी प्रशासन ने 10 स्टूडेंट्स को 14 दिनों के लिए कक्षाओं और हॉस्टल से निलंबित कर लिया. PM मोदी पर बनी डॉक्यूमेंट्री ‘इंडिया: द मोदी क्वेश्चन’ ऐसी डॉक्यूमेंट्री है जिसमें गुजरात दंगो और गोधरा कार्रवाई पर लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर तथाकथित टिप्पणियां हैं. पुरे देश में इसे लेकर राजनीति गरमाई हुई हैं. डॉक्यूमेंट्री स्क्रीनिंग को लेकर मामला सुप्रीम कोर्ट तक जा चुका हैं जिसपर फरवरी में सुनवाई होनी हैं.
हालांकि, CURAJ प्रशासन का कहना हैं कि छात्रों को डॉक्यूमेंट्री स्क्रीनिंग पर निलंबित नहीं किया गया था, “डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग पर कार्रवाई नहीं की गई थी. यह इन छात्रों के खिलाफ की गई एक सामान्य, नियमित, अनुशासनात्मक कार्रवाई थी, जो एक शैक्षणिक संस्थान की एक नियमित गतिविधि है.”
निलंबन आदेश के तहत छात्र अनुशासन से संबंधित विश्वविद्यालय के अध्यादेश 47 की धारा 3.3 और 3.5 के तहत कार्रवाई की गई है. खंड 3 अनुशासनहीनता को परिभाषित करता है. इसके भीतर, 3.3 में “शिक्षकों या अधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना” और 3.5 में “निर्दिष्ट साइटों के अलावा अन्य स्थानों पर देर से प्रदर्शन करने” को कहा गया है.
छात्रों का यह भी आरोप है कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने एबीवीपी द्वारा दी गई लिस्ट के आधार पर छात्रों को निलंबित कर दिया, जबकि एबीवीपी के किसी भी व्यक्ति को निलंबित नहीं किया गया है.
Read more about क्या है BBC Documentary?
केंद्र ने की बैन, विपक्ष बोला ये सेंसरशिप
केंद्र सरकार पहले ही यूट्यूब और ट्विटर को आदेश देकर इस डॉक्यूमेंट्री को ब्लॉक करा चुकी हैं. इस आदेश के अनुसार इन किसी प्लेटफॉर्म पर इस डॉक्यूमेंट्री का प्रदर्शन या स्क्रीनिंग नहीं होनी चाहिए.
राज्यसभा सांसद व TMC नेता डेरेक ओब्रायन का ट्वीट
आइसा (The All India Students Association, AISA) ने बैंगलोर में दिखाई प्रतिबंधित BBC डॉक्यूमेंट्री, कई कॉलेज छात्रों ने लिया भाग