The specified slider is trashed.

एससीओ फिल्म महोत्सव का शुभारंभ

9SCO Film Festival 2023 opens in Mumbai.

 

मुंबई. केन्द्रीय मंत्री श्री अनुराग ठाकुर और राज्यमंत्री सुश्री मीनाक्षी लेखी ने एक भव्य समारोह में अन्य गणमान्य लोगों के साथ दीप प्रज्वलित कर मुंबई में शुक्रवार शाम को पांच दिवसीय एससीओ फिल्म महोत्सव का उद्घाटन किया।
इस उद्घाटन समारोह में विशिष्ट अतिथि सुश्री हेमा मालिनी और अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, साजिद नाडियाडवाला, ईशा गुप्ता, पूनम ढिल्लों, एली अवराम, हर्षिता भट्ट और जैकी भगनानी जैसी अन्य प्रतिष्ठित फिल्मी हस्तियों को इस अवसर पर सम्मानित किया गया।
सूचना और प्रसारण मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा, “भारतीय फिल्में एससीओ देशों में बेहद लोकप्रिय हैं और इन फिल्मों ने लोगों के बीच पारस्परिक संबंधों में एक बड़ी भूमिका निभाई है।” उन्होंने कहा कि इस फिल्म महोत्सव का एक प्रमुख लक्ष्य एससीओ क्षेत्र की फिल्मों की विविधता और फिल्म निर्माण की विभिन्न शैलियों से परिचित कराना है। श्री ठाकुर ने कहा कि यह महोत्सव इस क्षेत्र के देशों के बीच सिनेमाई साझेदारी बनाने का एक सुनहरा अवसर प्रदान करता है।
एससीओ फिल्म महोत्सव में कुल 57 फिल्में दिखाई जायेंगी और 14 फिल्मों को इस फिल्म महोत्सव के प्रतियोगी खंड में नामांकित किया गया है। इनमें पननलिन की ऑस्कर के लिए चुनी गई गुजराती फिल्म ‘छेल्लो शो’ और निखिल महाजन की पुरस्कार विजेता मराठी फिल्म ‘गोदावरी’ शामिल हैं।
एससीओ फिल्म महोत्सव का आयोजन अंतरराष्ट्रीय सहयोग संगठन की भारत की अध्यक्षता में हो रहा है। यह आजादी का अमृत महोत्सव के उत्सव का हिस्सा भी है।
भारत हैं हम’ एनिमेशन सीरीज का प्रोमो रिलीज
इस मौके पर एनिमेशन सीरीज ‘भारत हैं हम’ का प्रोमो रिलीज किया गया। सूचना और प्रसारण मंत्रालय की ओर से ग्रेफिटी मल्टी मीडिया के सहयोग से केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा बनाई जा रही 52 भागों वाली यह श्रृंखला, हमारे सबसे खास दर्शक – बच्चों को प्रसिद्ध और गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों की कहानी बताती है। आज़ादी का अमृत महोत्सव बैनर के तहत इस श्रृंखला के सूत्रधार मुंजाल श्रॉफ और तिलक शेट्टी द्वारा बनाए गए मिलनसार कार्टून चरित्र कृष, ट्रिश और बाल्टीबॉय हैं। दिग्गज पार्श्वगायक सुदेश भोसले ने अपनी आवाज दी है।
एससीओ (SCO) के बारे में
वर्ष 2001 में गठित शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ), भौगोलिक दायरे और जनसंख्या की दृष्टि से दुनिया का सबसे बड़ा क्षेत्रीय संगठन है। इसमें यूरेशिया के लगभग 60 प्रतिशत क्षेत्र, दुनिया की 40 प्रतिशत आबादी और वैश्विक जीडीपी का 30 प्रतिशत से अधिक हिस्सा शामिल है। भारत, चीन, रूस, पाकिस्तान, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान इसके सदस्य देश हैं।
News Land India
Author: News Land India