Udaipur Breaking News: राजस्थान BJP अध्यक्ष Satish Poonia की मौजूदगी में नेता प्रतिपक्ष Gulab Chand Kataria को मूर्ख बोले पूर्व मंत्री Nandlal Meena.
प्रतापगढ़.भाजपा के वरिष्ठ नेता, पूर्व गृह मंत्री और वर्तमान नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया को भाजपा के हो पूर्व मंत्री और प्रतापगढ़ से पांच बार विधायक रह चुके नंदलाल मीणा ने गुलाबचंद कटारिया को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया की मौजूदगी में खूब खरीखोटी सुनाई. हाल में प्रतापगढ़ विधानसभा सीट का बीजेपी से कांग्रेस में चले जाने और सीट हारने का भी ठीकरा नंदलाल मीणा ने कटारिया के सिर ही फोड़ा. वैसे मेवाड़-वागड़ की राजनीति जानने वाले कहते हैं कि नंदलाल वसुंधरा समर्थक रहें हैं और गुलाबचंद कटारिया से कभी नहीं बनी. यहातक कि, जबतक नंदलाल मीणा का क्षेत्र में दबदबा रहा तबतक कटारिया प्रतापगढ़ जाने से कतराते थें.
नंदलाल ने धरियावद उपचुनाव में उनके चेहरे उम्मीदवार को टिकट न देने पर भी खूब कोसा. नंदलाल मीणा ने BJP के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया की उपस्थिति में कटारिया को मूर्ख तक कह दिया.
नंदलाल मीणा ने ये सब आरोप और कटारिया को खलनायक साबित करने के जुबानी वार अपने 77वें जन्मदिन के मौके पर किए. शायद नंदलाल मीणा भाजपा में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर बन रहे समीकरण साधना चाहते हैं इसलिए भी गुलाबचंद कटारिया को करिए बना कर अपने समाप्त हो चुके राजनैतिक करियर के बाद किसी अपने को “सैट” करना चाह रहे हैं.
नंदलाल मीणा ने कटारिया पर तीखे वार कर एक नया शिगूफा छेड़ दिया हैं. गुलाबचंद कटारिया भाजपा के दिग्गज नेता माने जाते है. कटारिया ने अपने गृह जिले उदयपुर में भी किसी को नही पनपने दिया ऐसे आरोप उनके “अपने” लगाते रहते हैं ऐसे में नंदलाल मीणा का ये हमला कटारिया के लिए चुनौती बनकर उभरेगा.
