Ajmer News: गणतंत्र दिवस समारोह-2023 पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
अजमेर. जिला प्रशासन की ओर से गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर बुधवार को सांयकाल जवाहर रंगमंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरूआत बालिकाओं द्वारा सरस्वती वंदना से हुई। कार्यक्रम में सेन्ट स्टीफन स्कूल के विद्यार्थियों ने सामूहिक गान प्रस्तुत किया। साथ ही राजकीय मॉडल बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, मीनू मनोविकास मंदिर इन्क्लूसिव स्कूल, सेंट मेरी कान्वेंट स्कूल, शुभदा ए हैल्पिंग हैंड, हरिसुन्दर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय क्रिश्यचनगंज, राजकीय सावित्रीबालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय श्रीनगर रोड़, राजकीय केन्द्रीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय तथा महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल के समूह नृत्य ने सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम का संयोजन शिक्षा विभाग तथा सह संयोजन राजकीय सावित्री बालिका विद्यालय ने किया । इसकी सांस्कृतिक प्रभारी डॉ. शारदा देवड़ा थी।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री राजेन्द्र सिंह, एडीपीसी समग्र शिक्षा श्री अजय गुप्ता, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अनिल जोशी, शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक श्री भागचन्द मण्डरावलिया, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरूण शर्मा, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी डॉ. राकेश कटारा तथा सावित्री स्कूल की प्रधानाचार्य जयश्री शर्मा उपस्थित थे।
