The specified slider is trashed.

भारत ने न्यूजीलैंड के सामने रखा पहाड़ जैसा लक्ष्य

Cricket News: India vs New Zealand 3rd ODI.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे एक दिवसीय अंतराष्ट्रीय सीरीज के तीसरे व अंतिम मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीत कर भारत को बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया जिसका पूरा फायदा भारतीय बल्लेबाज़ों ने उठाया | भारत ने अपनी पारी की शुरुआत काफी शानदार तरीके से की, दोनों ही सलामी बल्लेबाज़ कप्तान रोहित शर्मा व शुबमान गिल ने पारी की शुरुआत से ही कीवी गेदंबाज़ों पर दोनों छोर से हमला किया, जिसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है प्रथम पावर प्ले के शुरुआती १० ओवरों में भारत का स्कोर बिना किसी नुक्सान के ८२ रन हो चूका था| इस दौरान तक रोहित (३९*) व गिल (४१*) रन बना चुके थे.
गिल ने 12वें ओवर में मिचेल सेंटनर को कलाई के व्हिप से सिर्फ 33 गेंदों में अपना छठा अर्धशतक पूरा किया।रोहित ने भी 41 गेंदों में 14वें ओवर में सैंटनर की गेंद पर एक बड़ा छक्का लगाकर अपना 49वां एकदिवसीय अर्धशतक पूरा किया।भारतीय बल्लेबाज़ों ने ताबड़ तोड़ खेल को जारी रखते हुए २४.१ ओवर में ही २०० रनों का आंकड़ा छु लिया था |
रोहित शर्मा शानदार ले में नज़र आ रहे थे, इस शानदार ले कप उन्होंने शतक में तब्दील किया| रोहित शर्मा का यह ३० वां अंतर राष्ट्रिय एकदिवसीय शतक था जो उन्होंने मात्र ८३ गेंदों में पूरा किया | २०२० के बाद से चला आ रहा रोहित का शतकों का सूखा आज इस शतक के साथ समाप्त हुआ |
दूसरी और शुभमन गिल ने भी ७२ गेंदों में ताबड़ तोड़ शतक जड़ा, जो की उनका चौथा एकदिवसीय शतक था |
ऑलराउंडर माइकल बेसवेल ने कीवीज को सफलता दिलाई, सलामी बल्लेबाजों के बीच 222 रनों की साझेदारी समाप्त हुई, रोहित 85 गेंदों में 101 रन बनाकर आउट हुए| अगले ही ओवर में टिकनर ने गिल को 78 गेंदों में 112 रन पर आउट कर दिया।इस समय तक भारत का स्कोर २३०/२ था | इसके बाद भारत की पारी में विकेटों का पतझड़ शुरू हुआ व कई बल्लेबाज़ छोटा छोटा योगदान देकर पवेलियन लौटते जा रहे थे | इसके बाद हार्दिक पंड्या ने अर्ध शतक लगाकर फिर से पारी को संभाला व छोटी छोटी साझेदारियों की मदद से भारत को एक विशाल स्कोर बनाने में मदद की. भारत की पारी ५० ओवरों में ३८५ रनों का पहाड़ जैसा स्कोर बनाए के बाद समाप्त हुई | नूज़ीलैण्ड की और से सबसे सफल गेंदबाज़ टिकनेर व जैकब डफ्फी रहे जिन्होंने तीन-तीन विकेट लिए किन्तु काफी महंगे भी साबित हुए |

भारत ने न्यूजीलैंड के सामने निर्धारित ५० ओवरों में ३८६ रनों का विशाल लक्ष्य रखा | ताज़ा समाचार आने तक न्यूजीलैंड अपनी पारी की शुरुआत कर चूका है व ११ ओवरों में एक विकेट के नुक्सान पर ७९ रन बना चूका है | हार्दिक पंड्या ने भारत को पहली सफलता दिलाई ,उन्होंने फिन एलन को क्लीन बोल्ड किया |

Prashant
Author: Prashant