The specified slider is trashed.

भूकंप से फिर दहला दिल्ली एनसीआर

दिल्ली-NCR में भूकंप के झटके.

दिल्ली एनसीआर में दोपहर को भूकंप के तेज़ झटके महसूस किये गए | इस दौरान धरती करीब ३० सेकण्ड्स तक कांपती रही | रिपोर्ट्स के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.8 मापी गयी है | प्राप्त जानकारी के अनुसार भूकंप का एपी सेंटर नेपाल है | दिल्ली के अलावा लखनऊ और उत्तराखंड के रामनगर में भी झटके महसूस हुए हैं, जोशीमठ में जहाँ पहले ही दरारों को लेकर उथल पुथल है वहां भी भूकंप के झटके महसूस किये गए हैं | दोपहर करीब २. बजे भूकंप के झटके महसूस किये गए हैं | बताया जा रहा है के भूकंप के झटके जैसे ही महसूस किये गए वैसे ही लोग अपने घरों से बहार निकल गए, फिलहाल जान-माल का कोई नुक्सान नहीं हुआ है |

लखनऊ में भूकंप के झटके। घरों और दफ्तरों से बाहर निकले लोग।

Prashant
Author: Prashant