महाराष्ट्र में उद्धव गुट व वंचित बहुजन अघाडी पार्टी का गठबंधन, बीएमसी चुनावों की मद्देनजर आए हैं साथ.
२३ जनवरी को बाला साहब की जयंती हैं और इस अवसर पर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आने वाले समय में बीएमसी चनावों के मद्देनज़र आज प्रकाश अंबेडकर की “वंचित बहुजन अघाड़ी” पार्टी के साथ गठबंधन की घोषणा की है.पिछले साल शुवसेना के विभाजन के बाद ये पहला बड़ा चुनाव है. वंचित बहुजन अघाड़ी (वीबीए) के प्रकश अंबेडकर ने इस मौके पर कहा कि कांग्रेस अभी गठबंधन में शामिल नहीं हुई है, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि शरद पवार की राष्ट्रिय कांग्रेस पार्टी साथ आएगी | काफी समय से महारष्ट्र में इन दोनों ही दलों के एक साथ आने के कयास लगाए जा रहे थे| दरअसल प्रकाश आंबेडकर ने महारष्ट्र एकनाथशिन्दे के नेतृत्व वाले गट और भारतीय जनता पार्टी के साथ हाथ मिलाने से इंकार कर दिया था. इसके बाद से ही ये सम्भावना जताई जा रही थी कि प्रकश अंबेडकर, उद्धव ठाकरे के साथ जाएंगे |
बाला साहब की जयंती के अवसर पर उद्धव ठाकरे ने गठबंधन की घोषणा करते हुए कहा कि
“मैं संतुष्ट और खुश हूँ की महाराष्ट्र के कई लोग चाहते थे कि हम एक साथ आएं. प्रकाश अंबेडकर और मैं आज यहाँ गठबंधन बनाने के लिए आये हैं. मेरे दादा और प्रकाश के दादा सहकर्मी थे और उन्होंने उस समय सामाजिक मुद्दों के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी. ठाकरे और अंबेडकर का इतिहास रहा है.अब उनकी आने वाली पीढ़ियां देश के मौजूदा मुद्दों पर लड़ने के लिए यहाँ हैं “
प्रकाश अंबेडकर ने कहा कि गठबंधन “देश में नई राजनीती की शुरुआत” का प्रतीक है. उन्होंने कहा,” हम सामाजिक मुद्दों पर विरोध प्रदर्शन आयोजित करते हैं. हम समाजिक मुद्दों पर जीतते हैं या नहीं यह मतदाताओं के हाथ में है,लेकिन ऐसे लोगों को चुनाव लड़ने के लिए सीट देना राजनीतिक दलों के हाथ मैं है. अभी तक,केवल हम दोनों हैं.कांग्रेस ने अभी तक गठबंधन को स्वीकार नहीं किया है. मुझे उम्मीद है कि शारद पवार भी गठबंधन शामिल हों
