The specified slider is trashed.

शाहरुख ने रात 2 बजे किसे किया फोन?

शाहरुख खान और असम के मुख्यमंत्री हेमंता बिस्वा शर्मा की #PATHAAN फिल्म रिलीज़ पर रात दो बजे हुई फोन पर बातचीत.

 

 

गुवाहाटी. फिल्म स्टार शाहरुख खान इन दिनों उनकी आने वाली फिल्म पठान को लेकर सुर्खियों में हैं. शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण अभिनीत इस फिल्म में फिल्म के एक गाने बेशर्म रंग में दीपिका के कपड़ो और उसके कलर को लेकर विवाद छिड़ा हुआ हैं. विवाद के चलते कई संगठन इस फिल्म का विरोध करने सड़को पर उतर आए हैं. बीते दिनों अहमदाबाद में भी कई सिनेमाघरों में तोड़ फोड़ हुई और फिल्म के बैनर पोस्टर फाड़े गए. कई संगठन इस फिल्म को रिलीज़ न करने को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी तरह के मामले पूरे देश में हो रहे हैं.

 

शाहरुख खान ने रात को 2 बजे क्यों किया इस राज्य के मुख्यमंत्री को फोन?

आज असम के मुख्यमंत्री हेमंता बिस्वा शर्मा ने ट्वीट कर बताया कि शाहरुख खान से उनकी रात को 2 बजे बात हुई जिसमे उन्होंने कहा कि “उन्होंने अपनी फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान गुवाहाटी में हुई एक घटना पर चिंता जताई. मैंने उन्हें आश्वासन दिया कि कानून और व्यवस्था बनाए रखना राज्य सरकार का कर्तव्य है. हम पूछताछ करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि ऐसी कोई अप्रिय घटना न हो.”

 

गुवाहाटी में हुई फिल्म के विरोध की घटनाओं को लेकर शाहरुख खान ने असम के मुख्यमंत्री हेमंता बिस्वा शर्मा से बातचीत की थी. रात दो बजे दोनो की बातचीत के बाद CM हेमंता बिस्वा शर्मा ने शाहरुख को आश्वासन दिया की फिल्म की स्क्रीनिंग को लेकर वे निश्चिंत रहें.

एक दिन पहले बोले सीएम हेमंता कि कौन हैं शाहरूख खान?

गुवाहाटी में हुई घटना के बारे में पत्रकारों ने जब CM से सवाल पूछा कि बजरंग दल के कार्यकर्ता फिल्म का हिंसक विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं तो उन्होंने कहा, “शाहरुख ख़ान कौन हैं? मैं उनके बारे में और न ही उनकी फिल्म पठान के बारे में कुछ जानता हूं.”

मुख्यमंत्री हेमंता बिस्वा शर्मा ने कहा, “ख़ान ने मुझे फोन नहीं किया है, हालांकि बॉलीवुड के कई लोग समस्या के संबंध में ऐसा करते हैं. अगर वे (शाहरुख ख़ान) फोन करते हैं तो मैं इस मामले को देखूंगा.”

 

उन्होंने कहा, “अगर कानून और व्यवस्था का उल्लंघन किया गया है तो मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.”

News Land India
Author: News Land India