The specified slider is trashed.

CM गहलोत उत्तरी राजस्थान की यात्रा पर

मुख्यमंत्री का श्रीगंगानगर दौरा- मुख्यमंत्री ने गुरुद्वारा बुड्ढाजोहड़ में मत्था टेक, सरबत के भले के लिए की अरदास

जयपुर, 21 जनवरी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार सुबह श्रीगंगानगर जिले के रायसिंहनगर क्षेत्र में ऎतिहासिक गुरुद्वारा बुड्ढाजोहड़ (डाबला) में मत्था टेका। उन्होंने प्रदेशवासियों के भले के लिए अरदास की। इस अवसर पर गुरुद्वारे के हैड ग्रंथी द्वारा CM गहलोत एवं पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री व कांग्रेस राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा सहित अन्य को सरोपा भेंट किया गया।
CM गहलोत ने कहा कि जिस तरह से गुरु घर में सदियों से लंगर की परंपरा चली आ रही है, उसी तरह ‘कोई भूखा नहीं सोए‘ संकल्प के साथ राज्य सरकार इंदिरा रसोई के माध्यम से सिर्फ 8 रुपए में जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध करा रही है। उन्होंने श्री गुरु नानक देव और श्री गुरु गोविंद सिंह को याद करते हुए प्रदेशवासियों से उनके आदशोर्ं पर चलने का आह्वान किया।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुद्वारे में बैठकर गुरु जस का गान सुना और सरोवर का निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर श्रीकरणपुर विधायक गुरमीत सिंह कुन्नर, पूर्व सांसद शंकर पन्नू, भरत राम, पूर्व विधायक सोहन नायक तथा रायसिंहनगर पंचायत समिति प्रधान सुनीता गोदारा सहित अन्य जनप्रतिनिधि और आमजन उपस्थित रहे।

श्रीगंगानगर जम्भवाणी कथा के समापन कार्यक्रम में पहुंचे CM गहलोत

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि बिश्नोई समाज का पर्यावरण संरक्षण और जीव रक्षा हित में अमूल्य योगदान रहा है। इसी लिए समाज की देश-दुनिया में अलग पहचान है। गहलोत शनिवार को श्रीगंगानगर जिले के रायसिंहनगर स्थित श्री बिश्नोई मंदिर समिति बुड्ढा जोहड़ (डाबला) में आयोजित श्री जम्भवाणी हरि कथा के समापन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
गहलोत ने कहा कि श्री जम्भेश्वर भगवान की शिक्षा और उनके आदर्श आज भी प्रासंगिक हैं। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण और जीव रक्षा हित के लिए जो दिशा दिखाई थी, समाज उसी पर चलकर कार्य कर रहा है। उन्होंने खेजड़ली बलिदान को भी याद किया।

हनुमानगढ़ के संगरिया में बनेगा रेलवे अंडरब्रिज मुख्यमंत्री ने दी 8 करोड़ रुपए की मंजूरी

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हनुमानगढ़ जिले के संगरिया में एलसी-50 के पास रेलवे अंडरब्रिज (आरयूबी) निर्माण के लिए 8 करोड़ रुपए की मंजूरी प्रदान की है। उन्होंने प्रोजेक्ट के लिए राजस्थान परिवहन आधारभूत विकास निधि (आरटीआईडीएफ) के संशोधित प्रस्ताव का अनुमोदन किया है।
यह रेलवे लाईन संगरिया के उत्तर से दक्षिण शहर के बीचों बीच निकलती है। रेलवे लाईन के दक्षिण पश्चिम में मुख्य बाजार, पुराना गांव, नई एवं पुरानी धानमण्डी, बस स्टेण्ड, राजकीय विद्यालय व चिकित्सालय, पुलिस थाना, तहसील व उपखण्ड कार्यालय, प्रशासनिक एवं न्यायिक खण्ड हैं। रेलवे लाईन के पूर्व दिशा में औद्योगिक क्षेत्र, ग्रामोत्थान विद्यापीठ का महाविद्यालय, प्रमुख शिक्षण संस्थाएं, पंचायत समिति तथा समाज कल्याण छात्रावास हैं।
इसके अतिरिक्त हनुमानगढ़ एवं डबवाली की ओर से संगरिया में प्रवेश करने का रेलवे लाईन के पूर्व उत्तर दिशा में एक ही सड़क मार्ग है। इसके अलावा निवासियों के लिए रेलवे फाटक सी 50 तथा आरयूबी के साथ बनी सीढ़ियों के अतिरिक्त अन्य कोई सुरक्षित मार्ग नहीं है। अब आरयूबी के निर्माण से आमजन का आवागमन सुगम एवं सुरक्षित हो सकेगा।
News Land India
Author: News Land India