The specified slider is trashed.

तो क्या….?, नोरा फातेही को थी सुकेश से मोहब्बत ?

मनी लांड्रिंग वाले महाठग की चिट्टी में नोरा फातेही पर आरोप.

New Delhi.महाठग सुकेश चंद्रशेखर की एक चिट्टी से सुकेश ने आरोप लगाया हैं कि नोरा फातेही सुकेश और जैकलीन के रिश्ते से जलती थीं और वो जैकलीन का इसको लेकर ब्रेनवाश भी करती थीं. सुकेश ने कहा हैं कि मै और जैकलीन फर्नांडीज दोनों रिश्ते को लेकर सीरियस थे परन्तु नोरा फातेही को ये सब रास नहीं आता था और वो इसे लेकर ईर्ष्या करती थी. नोरा फातेही हमेशा मेरे खिलाफ जैकलीन को भड़काती रहती थीं.

सुकेश ने दावा किया कि नोरा फतेही ने आर्थिक अपराध ब्यूरो (EOW) के सामने भी अपना बयान बदला था. नोरा चाहती थी कि मैं जैकलीन को छोड़ दूं. मेरे मना करने के बाद भी नोरा मुझे परेशान करती रही. हमारे सीरियल रिलेशनशिप के कारण नोरा, जैकलीन से जलती थी. मुझे जैकलीन को लेकर भड़काती थी और मेरा ब्रेनवॉश कर रही थी. नोरा चाहती थी कि मैं जैकलीन को छोड़ दूं. सुकेश ने लिखा है कि निक्की तम्बोली और चाहत खन्ना केवल प्रोफेशनल अस्सिस्टेंट थे और प्रोडक्शन में काम करते थे.

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिसंबर 2022 को इस मामले में नोरा फतेही से पूछताछ की थी. सुकेश चंद्रशेखर ने अलग-अलग मॉडल्स और बॉलीवुड सेलेब्रिटी पर करीब 20 करोड़ रुपए खर्च किए थे उन सभी से ED पूछताछ कर रही हैं.

इस मामले में जैकलीन फर्नांडीज की जांच दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) भी कर रही है. इससे पहले नोरा फतेही EOW के सामने भी पेश हुई थी. नोरा फ़ातेही ने 12 दिसंबर, 2022 को आरोप लगाया था कि जैकलीन फर्नांडिज ने उनके खिलाफ झूठा बयान दिया हैं. जैकलीन मुझे इस मामले में जबरदस्ती घसीट रही हैं और मेरा नाम बर्बाद हो रहा हैं.

दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत ने शनिवार को एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिज के खिलाफ नोरा फतेही की याचिका को जज की ज्यूडिशियल ट्रेनिंग होने के कारण 5 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया. जनवरी 13 को नोरा फतेही ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गवाह के तौर पर कोर्ट में अपना बयान दर्ज कराया था.दरअसल, महाठग सुकेश चंद्रशेखर के 200 करोड़ के ठगी के मामले में बीते दिनों नोरा फतेही ने जैकलीन पर मानहानि का केस दर्ज कराया था.

News Land India
Author: News Land India