दूसरे वनडे मैच में 8 विकेट से जीता भारत, न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज भी कब्जाई.
रायपुर. रायपुर में दूसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने 3 मैचों सीरीज पर भी कब्ज़ा कर लिया हैं.
रायपुर में दूसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने 3 मैचों सीरीज पर भी कब्ज़ा कर लिया हैं.
भारत ने टॉस जितने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसमे न्यजीलैंड की टीम ने ग्लेन फिलिप 36, मिशेल सेंटनर 27 व माइकल ब्रेसवेल के 22 रनों की मदद से कुल 34.3 ओवर में 108 रनों पर लड़खड़ा गई.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के अर्धशतक 51, शुभमन गिल के अविजित 40 रनों की बदौलत 20 ओवर में ही पारी समाप्त कर सीरीज को अपने नाम कर दिया.
इस मैच में भारतीय गेंदबाजो ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मोहम्मद शमी ने 18 रन देकर 3 विकेट चटके, वाशिंगटन सुन्दर ने 7 रन देकर दो को पेवेलियन लौटाया और हार्दिक पंडया ने 16 रन देकर 2 बल्लेबाजों को आउट किया.
