उत्तम से सर्वोत्तम की और अग्रसर भारत का ग्रोथ इंजन.
अहमदाबाद. एक समय उत्तर प्रदेश का नाम गोली ,बन्दुक, लूट-पात ,फिरौती व मार- काट के कारण ख़बरों में रहता था, जिसके कारण बाहरी तो छोड़िये वहां का बाशिंदा ही रात को जल्दी घर में घुसने को मजबूर था | सोचिये क्या उस उत्तर प्रदेश में कभी कोई बड़े उद्योग की कल्पना कर सकता था, शायद आप में से अधिकतर का जवाब ना ही होगा | किन्तु पिछले कुछ वर्षों में वहां की सरकार ने जिस तरह से डर का माहौल ख़त्म किया और उत्तर प्रदेश को भारत का ग्रोथ इंजन बनाने की और अपने कदम बड़ा दिए हैं | आज वहां फिल्म सिटी, लूलू मॉल आदि जैसी कई व्यापारिक गतिविधियां शुरू हो चुकी हैं जिसके कारण वहां पर रोज़गार के काफी साधन उपलब्ध हो चुके हैं | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी अपनी सलाहकार टीम के साथ उत्तर प्रदेश में निवेश के नए आयामों पर चर्चा कर उनको मूर्त रूप देने में लगे हैं ताकि वहां से लोगों को रोज़गार के लिए किसी और राज्य या देश का रुख न करना पड़े | इसी कड़ी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की टीम गुरूवार को अहमदाबाद पहुंची ताकि गुजरात के बड़े उधोगपति व निवेशकों को यूपी जीआईएस -२०२३ के तहत आमंत्रित किया जा सके | योगी आदित्यनाथ की इस टीम में मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं जो यहाँ तीन दिवसीय दौरा करेंगे |
मुख्यमंत्री की यह टीम कई रोड शो व बिसनेस टू गवर्नमेंट (बीटूजी ) में भाग लेगी | गुरूवार को इस टीम ने अहमदाबाद के द क्राउन प्लाजा होटल में टोरेंट फार्मा प्लांट के प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात की | टीम ने मुख्यमंत्री के नेतृत्व में उत्तम से सर्वोत्तम बन रहे उत्तर प्रदेश की खूबियों और योगी सरकार की नीतियों के बारे में विस्तार से बताया | मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी और ज्ञानेंद्र नाथ सिंह ने टोरेंट फार्मा के प्लांट विजिट किया,वहीँ स्पोर्ट्स एंड युथ वेलफेयर डिपार्टमेंट के एसीएस नवनीत सहगल ने ट्रांसस्टेडिया ग्रुप और अमूल के सीईओ जयन मेहता से मुलाकात की | योगी आदित्यनाथ की टीम अहमदाबाद में कैबिनेट मंत्री अरविन्द कुमार शर्मा, जितिन प्रसाद और राज्यमंत्री जयेन्द्र प्रताप सिंह शामिल हैं | वहीँ वरिष्ठ अधिकारियों में स्पोर्ट्स एंड युथ वेलफेयर डिपार्टमेंट के एसीएस नवनीत सहगल, एम्एसएमई और टेक्सटाइल डिपार्टमेंट के एसीएस अमित मोहन प्रसाद, सीएम योगी के सलाहकार अवनीश कुमार अवस्थी,जयनेन्द्र नाथ सिंह और यूपीनेडा के डायरेक्टर अनुपम शुक्ल शामिल है | ये सभी वरिष्ठ अधिकारी रोड शो के माध्यम से गुजरात के तीन दर्जन दिग्गज उद्योगपतिओं से वन टू वन मुलाक़ात कर इन बड़े व्यापारियों को नए भारत के ग्रोथ इंजन के रूप में उभर रहे उत्तर प्रदेश की खूबियों के बारे में बताएंगे | इस मुलाकात का मुख्य उद्देश्य इन उद्यमियों को उत्तर प्रदेश में निवेश के अवसरों की जानकारी देना और उन्हें निवेश के लिए प्रोत्साहित करना है |
#UPGIS23 से पहले टीम योगी ने हैदराबाद में रोड शो किया.
अलग अलग ग्रुप के प्रतनिधियो के साथ मीटिंग।
