The specified slider is trashed.

राष्ट्रीय कुश्ती ट्रेनिंग कैंप रद्द

National wrestling training camp canceled due to protest.

Community-verified icon

नई दिल्ली. भारतीय खेल प्राधिकरण के राष्ट्रिय उत्कृष्टता केंद्र में आयोजित होने वाली महिला राष्ट्रीय कुश्ती प्रशिक्षण शिविर को रद्द कर दिया गया है | इस ट्रेनिंग कैंप में कुल ४१ पहलवान,१३ ट्रेनर और सहायक कर्मचारी को शामिल होना था | ट्रेनिंग कैंप के रद्द होने का मुख्या कारण खिलाडियों का भारतीय कुश्ती महासंघ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन बताया जा रहा है| देश की नामी महिला पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाया है | हालांकि ब्रिज भूषण सिंह ने इन आरोपों को ख़ारिज कर दिया है | इस मामले को लेकर राजनीतिक हलचल बढ़ने के बीच यह फैसला लिया गया है| हालांकि राष्ट्रीय उत्क्रष्ट्ता केंद्र लखनऊ के कार्यकारी निदेशक को उन नैशनल कैंपर्स को सभी सुविधाएं देने के निर्देश दिए गए हैं जो पहले से ही रिपोर्ट कर चुके हैं और रिपोर्ट करने वाले हैं| सभी कैंपर्स को राष्ट्रीय कोचिंग शिविर रद्द करने से जुडी जरूरी सुचना भी भेज दी गयी है |

 

Prashant
Author: Prashant