अंडरगारमेंट में लपेट रखा था 8 किलोग्राम से अधिक सोने का पेस्ट.
मुंबई. छत्रपति शिवाजी अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर डीआरआई (Directorate of Revenue Intelligence) की टीम खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर दुबई से मुंबई आए दो यात्रियों की जांच की तो अंडरगारमेंट में सोने के पेस्ट का पता लगा. सोने का पेस्ट 8 किलो से अधिक बताया गया और बाजार कीमत साढ़े चार करोड़ से ज्यादा आंकी गई.
डीआरआई को सूचना थी सोने की स्मगलिंग का एक गिरोह सोने की तस्करी करने वाला है, इस आधार दो यात्रियों को हिरासत में लिया और सोना बरामद हुआ जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
अंडरगारमेंट्स में छुपाने की वजह से इसका पता लगाना बेहद मुश्किल था. यह इस तरह का अनूठा मामला है जिसका डीआरआई ने भंडाफोड़ किया है.
