मुख्यमंत्री ने शहर के क्लबों को 12 बजे से पहले बंद करने का किया ऐलान. बढ़ते क्लब कल्चर और गलियों में खुलते क्लब को कंट्रोल करने को भी कहा.
जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शहर में बढ़ रहे क्लब और बार कल्चर को लेकर बड़ी बात कही हैं. सीएम गहलोत ने कहा कि क्लबों के टाइम को आधी रात से पहले किया जाएगा. क्लब और बार 11.30 से 12 के बीच बंद हो ये होने से लोग टाइम पर घर जा पाएंगे.
मुख्यमंत्री ने तर्क दिया कि बार और क्लब देर रात तक चलते हैं और हर गली-मोहल्ले में मशरूम की तरह उग रहे हैं.
“ये बार और क्लब देर रात तक चलते हैं, कभी-कभी सुबह 3 या 4 बजे तक. ये बहुत ही कॉलोनियो और गलियों में खुल रहे हैं. हम इस पर काम कर रहे हैं कि इन्हें कैसे नियंत्रित किया जाए. अभी के लिए, हमने तय किया है कि इन बारों को 11:30 बजे तक बंद कर देना चाहिए.” या आधी रात 12 बजे, ताकि लोग घर जा सकें और अपने परिवार के साथ रह सकें,”
मुख्यमंत्री ने इसके साथ ही कहा की हम केंद्र सरकार से हुई सोशल सिक्योरिटी पर कानून लाने के लिए भी कई बार कह चुके हैं. सोशल सिक्योरिटी पर एक कानून आए ऐसा हम फिर से केंद्र से आग्रह करेंगे.
मुख्यमंत्री ने शहर में क्लबों को जल्दी बंद करने को घोषणा की.
