The specified slider is trashed.

इस राज्य में ज्यादा बच्चों पर प्रोत्साहन

आपको पता हैं? Sikkim की राज्य सरकार अपने राज्य में ज्यादा बच्चे पैदा करने को लेकर कई सारे फायदे दे रही हैं.

Gangtok. सिक्किम (Sikkim) के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने राज्य के कई समुदायों को आज ज्यादा से ज्यादा बच्चे पैदा करने को लेकर प्रोत्साहन की घोषणा की. माघ संक्रांति महोत्सव को संबोधित करते हुए CM तमांग ने कहा कि मूल सिक्किमी निवासी हैं और समुदाय है उनका जनसंख्या में बीते सालों से गिरावट आ रही हैं और जन्म दर घट रही हैं. इसलिए मैं उन समुदायों के लिए कई प्रोत्साहन को घोषणा करता हू कि वे ज्यादा बच्चे पैदा करें .

 

एक तरफ देश बढ़ती आबादी और जनसंख्या विस्फोट से गुजर रहा हैं इस समय देश के किसी राज्य में ज्यादा बच्चे पैदा करने पर प्रोत्साहन मिलना चौंकाने वाली खबर हैं.

सीएम ने महिलाओं को एक साल की मेटरनिटी छुट्टी और एक माह की पुरुष, दो बच्चे पैदा करने पर वेतन इंक्रीमेंट और तीसरे बच्चे पर भी दूसरी वेतन वृद्धि की घोषणा की. CM ने कहा कि इसके अलावा भी IVF तकनीक की भी सुविधा सरकार की और से की गई हैं.

CM प्रेम सिंह तमांग ने तर्क देते हुए पूर्व CM पवन कुमार पर भी आरोप लगाए की उन्होंने सिक्कीमीज की जनसंख्या कम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. सीएम तमांग ने सामान्य लोगों के लिए भी एक से ज्यादा बच्चे पैदा करने के लिए वित्तीय सहायता की योजना बनाई हैं जिस पर Health and Women, Baby Care Deptarment काम कर रहा हैं.

News Land India
Author: News Land India