नई दिल्ली. अपने प्रेमी सुकेश चंद्रशेखर के चक्कर में अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडीज ऐसी उलझी की विदेश नही जा पा रही हैं. जैकलीन को परदेस की याद सता रही हैं. सात समंदर पार न जाने के मलाल से वे उलझ सी गई हैं.
मनी लांड्रिंग केस में फंसे बॉयफ्रेंड सुकेश चंद्रशेखर के साथ प्रवर्तन निदेशालय ED ने जैकलीन की विदेश यात्राओं पर भी प्रतिबंध लगा रखा हैं.
जैकलिन ने पटियाला हाउस कोर्ट से एक दिन दुबई जाने को इजाजत मांगी हैं जिस पर कोर्ट ने ईडी को इस पर जवाब देने को कहा हैं.
मनी लांड्रिंग में फंसे सुकेश ने कई लोगों से हजारों करोड़ रूपये का हेरफेर किया था जांच में पता चला कि सुकेश ने करोड़ों रुपए के महंगे गिफ्ट और गाडियां जैकलीन को दी थी.
