रायपुर/मंडला. केंद्र की बीजेपी सरकार में ग्रामीण विकास और इस्पात राज्य मंत्री और आदिवासियों के बड़े नेता फग्गन सिंह कुलस्ते मंडला में पत्रकारों द्वारा पूछे गए कर्ज माफी के सवाल पर इतना फ्रेंडली और कंफर्ट हो गए कि सड़कछाप भाषा के साथ कांग्रेस पर निशाना साधने लग गए.
मंत्री कुलस्ते एक कार्यक्रम के दौरान यहां पत्रकारों से बात कर रहे थें. कुछ दिनों पर मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के कर्जमाफी की बात पर कुलस्ते बोले कि ये सब फर्जीवाड़ा हैं. आज तक किसी का कर्ज माफ हुआ है क्या?, आगे बोलते हुए कुलस्ते ने गाली का इस्तेमाल करते हुए कहा कि कांग्रेस ने आज तक किसी को पानी भी पिलाया क्या?
शायद मंत्री महोदय भूल गए होंगे कि वे मोदी सरकार में मंत्री है और उनके पास दो- दो मंत्रालय का कार्यभार हैं. हो सकता हैं अब इस गालीबाजी के कौशल का पता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चला तो कम्युनिकेशन या विदेश मंत्रालय भी कुलस्ते को दे दे.
कुलस्ते गत वर्ष भी मंडला में अपनी गलतबायनी के चलते विवादों में रहे थें और अब अपशब्दों का इस्तेमाल करके फिर से मंत्री जी ने अपने इस नए कौशल से जनता को रूबरू कराया.
