The specified slider is trashed.

जयपुर पुलिस के जवान का शानदार काम

जयपुर. राजस्थान पुलिस के ट्रैफिक कांस्टेबल प्रेम सिंह ने चाइनीज मांझे में उलझे एक पक्षी जो बिजली के तारों में फंस गया था, जयपुर ट्रैफिक में कार्यरत प्रेमसिंह अपनी सूझबूझ से काम लेते हुए एक मिनी बस रुकवा कर उसके ऊपर चढ़े और कबूतर की चाईनीज मांझे से जान छुड़ाई.

देखें वीडियो. ???? यहा क्लिक कर देखे कैसे कांस्टेबल ने कबूतर को मांझे से आजाद किया

कांस्टेबल प्रेमसिंह ने मानवीय धर्म निभाते हुए एक बेजुबान पक्षी को बचाया इससे जवान के कर्तव्यों और मानवीय मूल्यों के महत्व का पता चलता हैं. ऐसे कार्यों से संवेदनशीलता दिखती हैं.

कांस्टेबल के इस बेहतरीन काम की एसीबी के एडीजी दिनेश एम एन ने भी प्रशंसा की.

 

 

Jaipur Police’s traffic constable Prem Singh fulfilled the duty of humanity while on duty. A bird got entangled in Chinese manjha which was entangled in electric wires, which Jaipur police constable stopped a mini bus and saved the pigeon’s life by climbing on it.

News Land India
Author: News Land India